पीएम आवास योजना से मुन्नालाल बने पक्के घर के मालिक (खुशियों की दास्तां)
पीएम आवास योजना से मुन्नालाल बने पक्के घर के मालिक (खुशियों की दास्तां)
डिजिटल डेस्क, रायसेन। प्रधानमंत्री आवास योजना से कमजोर वर्ग के लोगों का स्वयं के पक्के मकान का सपना साकार हो रहा है। गैरतगंज तहसील के ग्राम जैतपुर निवासी श्री मुन्नालाल कुशवाह भी उन हितग्राहियों में शामिल हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है। श्री मुन्नालाल के सपनो का घर बनकर तैयार हो गया है और वह उसमें अपने परिवार के सुखमय जीवन व्यतीत कर रहे हैं। मुन्नालाल अपने बीते दिनों को याद करते हुए बताते हैं कि बारिश के मौसम हो गया सर्दी का मौसम हो, उन्हें बहुत परेशानी होती थी। वह हमेशा सोचते थे कि काश उनका भी स्वयं का पक्का मकान होता लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वह स्वयं पक्के मकान का निर्माण करा पाएं। कभी-कभी उन्हें लगता था कि उनका यह सपना, सपना ही रह जाएगा। लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना ने उनके वर्षो पुराने सपने को साकार कर दिया है। मुन्नालाल बताते हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में पता चलने पर उन्होंने पंचायत सचिव से योजना के बारे में पूछा। सर्वे सूची में नाम आने के बाद उन्हें प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हो गया और खाते में राशि भी आ गई। मुन्नालाल बताते हैं कि योजना के तहत मिली राशि और अपने पास जोड़ कर रखी राशि मिलाकर उन्होंने अपना सपनों का घर बना लिया है। मुन्नालाल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हुए कहते हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना की वजह से ही आज उनके सिर पर पक्की छत है और वह अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी अपने घर में रह रहे हैं।