सांप मारकर थैले में लेकर अस्पताल पहुंचा पीडि़त, परिसर में मचा हडक़ंप
कटनी सांप मारकर थैले में लेकर अस्पताल पहुंचा पीडि़त, परिसर में मचा हडक़ंप
डिजिटल डेस्क, कटनी। जिला अस्पताल में शनिवार को उस समय हडक़ंप की स्थिति निर्मित हो गई, जब एक युवक थैले में से मरा सर्प निकालते हुए डॉक्टरों के सामने रख दिया। कुछ देर के लिए तो डॉक्टर और ओपीडी की सिस्टर के साथ अन्य कर्मचारी दहशत में आ गए, लेकिन मामला कुछ और ही निकला। दरअसल सर्प ने जैसे ही युवक को डसा। उसी समय वह हाथ में रखे डंडे से सर्प के ऊपर कड़ा प्रहार किया। जिससे सर्प की मौत हो गई। युवक ने यह सुन रखा था कि अस्पताल पहुंचने पर सबसे पहले पीडि़त से काटने वाले सर्प की जानकारी ली जाती है। इलाज में किसी तरह की परेशानी न हो। जिसके लिए वह सर्प को लेकर पहुंचा है। घटना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी अंतर्गत इंदिरा ज्योति कॉलोनी की बताई गई है। जख्मी युवक मनोज वंशकार है। हाथ में सर्प ने काटा था। अस्पताल में युवक का इलाज जारी है।
पिपरा में सर्पदंश से महिला की मौत
बरही थाना अंतर्गत पिपरा गांव में एक महिला को सांप ने काट लिया। दौरान इलाज उनकी मौत हो गई ।अस्पताल चौकी से मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका जिया बाइ केवट पति छोटे लाल केवट 55 घर में सो रही थीं। रात 12 बजे घटना हुई। इनके बेटे राजकुमार केवट ने बताया रात को ही मोटरसाइकिल मेंविजयरावघगढ़ अस्पताल लेकर आए थे ।हालत बिगडऩे पर जिला अस्पताल रेफर कर
दिया गया। सुबह उनकी मृत्यु हो गई।
इस तरह करना जानलेवा, झाडफ़ूंक की जगह पहुंचे अस्पताल विशेषज्ञों की मानें तो इस तरह करना जानलेवा साबित हो सकता है। सर्पदंश या कोई भी जहरीला कीड़ा काटता है तो सबसे पहले पीडि़त को अस्पताल पहुंचना चाहिए। गांवों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है वहीं ब्लाक मुख्यालयों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। कई बार पीडि़त और उनके परिजन झाडफ़ूंक का सहारा लेते हैं। इलाज में देरी के चलते कई बार यह जानलेवा भी बन जाती है। इसलिए सबसे पहले यह जरूरी है कि पूरी तरह से सतर्कता बरतें। कोई भी कीड़ा या सर्प काट लिया है तो उससे छेडख़ानी न करते हुए इलाज को प्राथमिकता दें।