आरएसएस और भाजपा देश को धर्म और जाति में बांटना चाहती है - सज्जन सिंह वर्मा
मध्य प्रदेश आरएसएस और भाजपा देश को धर्म और जाति में बांटना चाहती है - सज्जन सिंह वर्मा
डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने सेवादल के प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए इंदौर में आरएसएस और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि आरएसएस और भाजपा देश को धर्म और जाति में बांटना चाहती है| उन्होंने कहा कि देश में दो विचारधाराएं काम कर रही हैं, एक महात्मा गांधी की विचारधारा जिसमें सर्वधर्म समभाव तथा अहिंसा की भावना है वहीं दूसरी ओर गोडसे की विचारधारा है जो लोगों को धर्म के नाम पर जाति के नाम पर आपस में लड़ाना चाहती है और देश को फिर से बांटना चाहती है।
आरएसएस और भाजपा देश को धर्म और जाति में बांटना चाहती है - सज्जन सिंह वर्मा#sajjansinghverma @INCMP @INCIndia #Madhyapradesh #MPNews #RSS #BPj @BJP4MP #election2023 #MPBreakingNews #TrendingNews pic.twitter.com/Y5GcSERpgy
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) April 27, 2023
सज्जन सिंह वर्मा ने सेवादल के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गोडसे की विभाजनकारी विचारधारा से कांग्रेस सेवा दल का कार्यकर्ता लगातार लड़ता आ रहा है और देश की रक्षा के लिए वह इस विचारधारा से लड़ता रहेगा। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा की जब जब देश में प्राकृतिक आपदाएं आती है, सबसे पहले सेवादल का कार्यकर्ता वहां पहुंचता है और आम जनता की सेवा करता है। उन्होंने सेवादल को और साधन संपन्न बनाने का सभी वरिष्ठ नेताओं से आह्वान किया है, उन्होंने कहा कि हर नेता को सेवादल को साधन संपन्न बनाने की दिशा में कार्य करना चाहिए क्योंकि यह संगठन सीधे जनसेवा के कार्य करता है। आगामी चुनावों को लेकर इंदौर में सेवादल का तीन दिवसीय चुनावी प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है जिसमें इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा द्वारा किया गया।