16 हजार से अधिक चैक हो गई उत्तरपुस्तिकाएं
सिवनी 16 हजार से अधिक चैक हो गई उत्तरपुस्तिकाएं
Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-09 10:15 GMT
डिजिटल डेस्क, सिवनी। पहले चरण में जिले में हाईस्कूल की ५४९८८ उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त हुई हैं। वहीं हायरसेकेंडरी की ३७११७ उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की जानी है। वहीं इन परीक्षाओं में अनेक विषयों में गलत प्रश्न के कारण छात्रों को बोनस अंक दिए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
बढ़ी रफ्तार, १७ हजार उत्तरपुस्तिकाओं की हुई जांच जिले में जारी बोर्ड परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्याकंन में अब धीरे-धीरे रफ्तार बढ़ती नजर आ रही है। शनिवार से शुरु हुए मूल्याकंन में मंगलवार तक जिले में 17 हजार उत्तरपुस्तिकाओं की जांच हो चुकी है। हाईस्कूल की अबतक १०८७६ उत्तरपुस्तिकाएं जांची जा चुकी हैं। मंगलवार को हाईस्कूल के १९२ शिक्षक मूल्याकंन के लिए उपस्थित हुए। वहीं हायरसेकेंडरी की छह हजार ३२ उत्तरपुस्तिकाएं जांची जा चुकी हैं। मंगलवार को हायरसेकेंडरी के ११६ शिक्षक मूल्यांकन के लिए उपस्थित हुए थे। दिए जाएंगे बोनस अंक इन परीक्षाओं में कई विषयों में प्रश्नों में त्रुटियां सामने आईं हैं। जिनमें अब बोनस अंक दिए जाएंगे। सबसे अधिक छह गलत सवाल दसवीं के गणित के पेपर में पूछे गए हैं। जबकि बारहवीं के जीवविज्ञान, भौतिकी, रसायनशास्त्र, व्यवसायिक अध्ययन, जीवविज्ञान सहित अन्य दो विषयों में सवाल गलत थे। मंडल ने इसके दिशा.निर्देश जारी कर दिए हैं। नए पैटर्न पर हो रही परीक्षा माशिमं इस साल नए पैटर्न पर परीक्षा आयोजित करा रहा है। साथ ही कई विषयों में 30 से 40 फीसद सिलेबस कम कर दिए हैं। इसके बावजूद कई विषयों में कटौती किए गए पाठ्यक्रम से सवाल पूछ लिए गए हैं। यही नहीं कई विषयों में सवाल गलत भी पूछे गए हैं। दसवीं-बारहवीं के कुछ प्रश्नपत्रों में इस बार भी गलतियां निकली हैं। इन प्रश्नों को जिन विद्यार्थियों ने हल करने का प्रयास किया होगा उन्हें निर्धारित अंक प्रदान किए जाएंगे।