ज्यादा से ज्यादा छात्र नवोदय के फॉर्म भर कर निःशुल्क शिक्षा का लाभ लें
ज्यादा से ज्यादा छात्र नवोदय के फॉर्म भर कर निःशुल्क शिक्षा का लाभ लें
डिजिटल डेस्क, शिवपुरी। अनुविभागीय अधिकारी करैरा श्री राजन बी नाडिया ने आज मंगलवार को नवोदय विद्यालय पनघटा (मगरौनी) पहुँचकर आकस्मिक निरीक्षण किया तथा प्राचार्य के साथ बैठक आयोजित कर ज्यादा से ज्यादा छात्रों को फॉर्म भरवाकर इसका लाभ दिलवाने के निर्देश सबंधितों को दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीओपी करैरा श्री जी.डी.शर्मा, तहसीलदार नरवर रुचि अग्रवाल, प्राचार्य आर.कृष्णा सहित अन्य स्टाफ उपस्थित थे। एसडीएम श्री नाडिया ने नवोदय विधालय में कोविड 19 को दृष्टिगत रखते हुए कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों को पालको की सहमति से विद्यालय में बुलाकर डाउट क्लियर करवाये जाने पर चर्चा की। एसडीएम ने सभी संकुल प्राचार्यो को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र के विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को ज्यादा से ज्यादा फॉर्म भरवाए। जिन छात्रों को असुविधा हो रही हो, वह अपने संकुल या एसडीएम कार्यालय में भी फॉर्म ऑनलाइन करा सकते है। एसडीएम ने कम फॉर्म भरे जाने पर चिंता व्यक्त की है। प्राचार्य ने बताया कि पिछले सत्र में लगभग तीन हजार फॉर्म थे, इस सत्र में अभी तक मात्र 750 ही है। प्राचार्य ने बताया कि सत्र 2021 के लिए कक्षा 6 व 9वीं के लिए आवेदन करना है, जिसकी अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2020 है। विद्यार्थी समय रहते अपने आवेदन ऑनलाइन करें, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को अच्छी व निःशुल्क शिक्षा का लाभ मिल सके। एसडीएम ने टेंडर प्रक्रिया सहित अन्य व्यवस्थाओं पर भी जानकारी लेकर उचित निर्देश दिए। एसडीएम के साथ चर्चा में नवोदय प्राचार्य श्री आर.कृष्णा, वरिष्ठ शिक्षक श्री तारासिंह राजावत, श्री विक्रमसिंह चौधरी, श्री जीतेन्द्र पाटीदार, श्री रविशंकर विश्वकर्मा, श्री लव परमार, श्री अजाजुद्दीन तथा अन्य शिक्षक उपस्थित थे।