भागवत कथा के श्रवण से मोक्ष प्राप्ति: राघवेन्द्र दास
शहनगर भागवत कथा के श्रवण से मोक्ष प्राप्ति: राघवेन्द्र दास
डिजिटल डेस्क शहनगर .। नगर के रामलीला मैदान स्थित हनुमान परिसर पर सोमवार से श्री मदभागवत कथा का शुभारंभ शोभा यात्रा के साथ कराया गया। रंग बिरंगे कलशों से सुशोभित शोभायात्रा नगर के श्री रामहर्षण कुन्ज श्री बिहारी बिहारी मंदिर से नगर के प्रमुख मार्गों खेर माता स्थान गांधी चौक, ब्रजपुरिया मुहल्ला हरदौल चौक, बस स्टेंङ से होते हुयी बासन खेरे मंदिर से कथा स्थल पर समाप्त हुयी। जहां प्रधान श्रोता सोनी एवं इनकी धर्म पत्नी श्रीमती द्रोपती सोनी सहित श्रोताओं को व्रन्दावन धाम से आये राघवेन्द्र दास जी महाराज ने बताया कि जिस प्रकार पृथ्वी लोक पर बार.बार परमात्मा का अतवरण होता है उनकी लीलाएं होती है और गुणगान करते हुए कर्मधर्म के साथ ही महायज्ञ होते हैं। ऐसे में परमात्मा स्वयं यहां पर जन्म लेते हैं। वे जीव के प्रेम उसकी करुण पुकार को जरूर सुनता है। भागवत महात्म्य सुनाते हुए कहा कि जब भी परमात्मा का गुणानुवाद इस पृथ्वी पर होता है या परमात्मा स्वयं आकर यहां पर तरह-तरह की लीलाएं करते हैं तो देवतागण भी पृथ्वी पर जन्म लेने के लिए लालायित रहते हैं। भागवत पुराण कथा को श्रवण करने वाले भक्त निश्चित रूप से मोक्ष को प्राप्त कर लेते हैं।