विसर्जन के लिए शहर में घूमेंगे मोबाइल वैन, फोन घुमाते ही पहुंचेंगे द्वार तक

विसर्जन के लिए शहर में घूमेंगे मोबाइल वैन, फोन घुमाते ही पहुंचेंगे द्वार तक

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-05 12:11 GMT
विसर्जन के लिए शहर में घूमेंगे मोबाइल वैन, फोन घुमाते ही पहुंचेंगे द्वार तक

डिजिटल डेस्क,नागपुर। गणेश विसर्जन की समस्या को सुलभ बनाने की दिशा में मनपा शहर में मोबाइल विसर्जन वैन का प्रयोग करने वाली है। मोबाइल विसर्जन वैन अलग से बनाया जाने वाला कोई नये किस्म का वाहन नहीं होगा बल्कि शहर में चलने वाले टाटा एस आकार के मालवाहक वाहनों को किराए पर लिया जाएगा। गणेश विसर्जन के अंतिम तीन दिनों के लिए ये वाहन चलाए जाएंगे। इन वाहनों को जोन स्तर पर रखा जाएगा। वाहन के पिछले हिस्से में एक कृत्रिम टैंक रखा जाएगा। इस टैंक में पानी भरा होगा। साथ ही एक कर्मचारी उसके साथ होगा। वाहनचालक का मोबाइल नंबर जोन के माध्यम से नागरिकों को उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि कोई भी गणेशभक्त प्रतिमा विसर्जन के लिए इन वाहनों को अपने परिसर में बुला सके। इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस बारे में जोन के संबंधित अधिकारियों को प्रभाग के पार्षदों के साथ चर्चा कर सुलभ विसर्जन के लिए नये विकल्प तलाशने को कहा गया है। इसमें मोबाइल विसर्जन वैन पर भी विचार करने को कहा गया है।

तैयारी में जुटी मनपा

गणेशोत्सव अगले माह  है। नागपुर महानगर पालिका प्रशासन गणेशाेत्सव निर्विघ्न रूप से संपन्न हो, इसकी तैयारी में अभी से लग गया है। स्वास्थ्य विभाग ने विविध उपाय योजनाओं को लेकर जोन स्तर पर निर्देश जारी कर दिए हैं। खास कर विसर्जन को लेकर मनपा अधिक गंभीर है। मनपा विसर्जन को लेकर इस बार कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती है। मिट्टी और पीओपी दोनों तरह की प्रतिमाओं का विसर्जन तालाब और प्राकृतिक जलस्रोतों में न हो इसके प्रति खास सावधानी बरती जाएगी। मनपा इस बार विसर्जन पद्धति को और सुलभ बनाने के लिए मोबाइल विसर्जन वैन की सुविधा उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है। गणेशभक्तों के एक फोन घुमाने पर कुछ ही समय में मोबाइल विसर्जन वैन समीप की सड़क पर हाजिर हो जाएगी। शहर के 10 जोन में इस साल एक-एक मोबाइल विसर्जन वैन लगायी जाएगी। इसके अलावा जहां अधिक की आवश्यकता होगी वहां उनकी संख्या समय पर बढ़ायी जाएगी।

Tags:    

Similar News