गायब हुए युवक युवती थाने में हुए उपस्थित , स्थिति नियंत्रण में

घंटाघर पर किया प्रदर्शन, सड़क पर धरने पर बैठे गायब हुए युवक युवती थाने में हुए उपस्थित , स्थिति नियंत्रण में

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-13 09:30 GMT
गायब हुए युवक युवती थाने में हुए उपस्थित , स्थिति नियंत्रण में

डिजिटल डेस्क दमोह। पिछली रात अचानक क्षेत्र की एक लड़की के गायब हो जाने के बाद से यहां तनाव की स्थिति बन गई थी और कुछ हिंदूवादी संगठनों द्वारा थाने के सामने धरना दिया गया किंतु आज प्रात: लड़का लड़की दोनों के थाने में उपस्थित हो जाने के बाद मामला शांत हो गया है । दोनों पक्षों के लोग थाने में उपस्थित थे और लड़का लड़की के परिवारजन उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे थे । गौर तलब है कि सिटी कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली युवती के एक समुदाय विशेष के लड़के के साथ गायब हो जाने ने के बाद रात तक कोई कार्रवाई नहीं होने के विरोध में युवती के परिजन और कुछ संगठन के लोगों ने घंटाघर पर प्रदर्शन किया था। रात करीब पौने 9 बजे शुरू हुआ यह प्रदर्शन साढ़े 9 बजे जारी रहा। इस दौरान बड़ी संख्या में महिला, पुरुष घंटाघर मुख्य चौराहे पर ही बैठकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नजर आए। जिससे पूरे क्षेत्र में जाम लग गया। प्रदर्शन की जानकारी लगते ही सीएसपी अभिषेक तिवारी, टीआई सत्येंद्र सिंह, यातायात थाना प्रभारी आंकाक्षा जोशी बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे । इस दौरान प्रदर्शनकारियों में आक्रोश देखने मिला। यहां प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि दोपहर में पुलिस थाने शिकायत करने गए थे, जहां कार्रवाई की मांग की गई थी, लेकिन पुलिस ने रात तक कोई एक्शन नहीं लिया। इसके बाद उन्होंने कुछ संगठन कार्यकर्ताओं और मोहल्ले के लोगों को जानकारी दी और रात में घंटाघर पर प्रदर्शन शुरू किया। गहमागहमी की स्थिति बनी हुई है। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी लोगों को आश्वासन देकर समझाने के प्रयास में रहे।


 

Tags:    

Similar News