बाइक में लिफ्ट देकर बदमाशों ने प्रोफेसर को लूटा,24 घंटे में पकड़े गए 3 आरोपी
सतना बाइक में लिफ्ट देकर बदमाशों ने प्रोफेसर को लूटा,24 घंटे में पकड़े गए 3 आरोपी
डिजिटल डेस्क सतना। निजी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर को बाइक पर लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले 3 आरोपियों को सिटी कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि सिद्धार्थ नगर निवासी श्रीधर पुत्र छोटेलाल पांडेय 43 वर्ष, रविवार रात को तकरीबन 11 बजे रेलवे स्टेशन जाने के लिए घर से पैदल ही निकल पड़े थे, इस दौरान बढ़इया तिराहे के पास बाइक से आए 3 लड़कों में से एक ने पैर छूकर पूछताछ की और लिफ्ट देने की बात कही, तो वह मान गए, लेकिन सर्किट हाउस चौक से आगे बढ़ते ही स्टेशन की तरफ जाने की बजाय बदमाशों ने बाइक व्यंकट क्रमांक-2 स्कूल परिसर में ले जाकर रोक दी और चाकू दिखाकर मोबाइल व पर्स छीन लिया। आरजू-मिन्नत करने पर पर्स से 20 हजार रुपए निकालने के बाद आरोपी पर्स और फोन फेंककर भाग निकले।
छीना-झपटी में प्रोफेसर श्रीधर के बाएं हाथ में चाकू भी मार दिया था।
रात में ही हुई कायमी —-
पीडि़त ने रात में ही थाने पहुुंचकर आपबीती सुनाई तो पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 394 का अपराध दर्ज कर तलाश शुरू कर दी और सोमवार शाम को हनुमान नगर नईबस्ती में छापेमारी कर आरोपी गौरव उर्फ रॉकी उर्फ बाबा जी पुत्र दिनेश सिंह पटेल 21 वर्ष और राहुल पुत्र छोटेलाल यादव 25 वर्ष, निवासी हनुमान नगर नईबस्ती, के साथ विजय पुत्र छोटेलाल अहिरवार 22 वर्ष, निवासी जारा थाना नागौद, हाल नईबस्ती, को गिरफ्तार कर बाइक जब्त कर ली।