शरारती तत्वों ने पिकअप वाहन में रात्रि में की तोडफ़ोड़
मोहन्द्रा शरारती तत्वों ने पिकअप वाहन में रात्रि में की तोडफ़ोड़
डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा। मोहन्द्रा कस्बा अंतर्गत रविवार-सोमवार की रात्रि शरारती तत्वों द्वारा पिकअप वाहन में तोडफ़ोड किये जाने की घटना सामने आई है। पिकअप वाहन मालिक भोला साहू के पुत्र धर्मेन्द्र ने बताया कि बड़ा बाजार मोहल्ला बस्ती के बीच उनके पिता द्वारा पिकअप वाहन खडा किया गया था। सोमवार को सुबह जब वह वाहन के पास पहँुचे तो खिडकी वाला कांच टूटा था पीछे लाईट को भी तोड़ दिया गया था। जिसे किसी शरारती तत्वों द्वारा जानबूझकर तोड़ गया है। मोहन्द्र कस्बे में कुछ दिन पूर्व ही इसी तरह बाजार में रखे एक पिकअप वाहन में तोडफ़ोड़ की घटना घटित हुई थी। जिसकी सूचना पिकअप मालिक सुनील जैन द्वारा पुलिस चौकी को दी गई थी किन्तु पुलिस द्वारा जांच कार्यवाही तक नही की गई। जिससे उपद्रवी के हौसले बुंलद है और उनके द्वारा फिर से एक और वाहन में तोडफ़ोड की गई। मोहन्द्रा कस्बे में सक्रिय शरारती तत्वों से लोग परेशान है।
स्थानीय निवासी दीपक कटेहा ने बताया कि बस्ती क्षेत्र बड़ा बाजार में देर रात तक शराबियों की हलचल रहती है। कई बार झुटपुट विवाद भी हो चुके है। पुलिस की इस क्षेत्र में गश्ती नही होने से शरारती और असमाजिक तत्वों में किसी भी प्रकार का भय नही है। सुराप्रेमियोंं को बस्ती के खुले मैदान में और चबूतरे में खुले आम शराब पीते देखा जा सकता है। देर रात्रि तक महफिल जमी रहती है। मोहन्द्रा के समीप गांव के असमाजिक तत्व देर रात्रि तक बेरोक-टोक घूमते रहते है। आवारा तत्वों से कोई पूछताछ करने वाला नही है। पुलिस की गश्ती व्यवस्था भी पूरी तरह से लचर है। असमाजिक तत्वों की हलचल से क्षेत्र की शान्ति व्यवस्था बाधित हो रही है। कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस की जिम्मेदारी बनती है कि रात्रि में नियमित रूप से गश्त हो तथा असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही हो। इस संबंध में पुलिस प्रशासन को चाहिए कि असमाजिक तत्वों, उपद्रवियों पर कार्यवाही हो इसके लिए चौकी पुलिस की व्यवस्थाओं को मजबूत करें।