मवेशियों को खदेड़ने खेत में घुसे मासूम की करंट से मौत
मवेशियों को खदेड़ने खेत में घुसे मासूम की करंट से मौत
डिजिटल डेस्क,उमरिया। मेन लाइन से बांस डण्डों के सहारे खेत में लाई गई बिजली तार आठ वर्षीय मासूम की मौत का कारण बन गई। रात को आंधी तूफान से पोल गिर जाने से नंगी तार खेत की फसल में फैल गई थी । इसी दौरान फसल की तकवारी कर रहे गणेश सिंह ने जैसे ही खेत में पांव रखा, तेज करंट लगते ही वह काल के गाल में समा गया। आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े लेकिन तब तक मासूम की दर्दनाक मौत हो चुकी थी । पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।गौरतलब है कि बिजली के तारों के साथ लापरवाही ग्रामीणों को अनेकों बार जानलेवा सिद्ध हो चुकी है इसके बाद भी इस दिशा में कोई उल्लेखनीय सुधार नहीं हो रहा है ।
हृदय विदारक घटना मानपुर थाना के कोलर गांव की है। प्रहलाद सिंह निवासी रिझौहा अपने परिवार के साथ कोलर में खेती बाड़ी कर रहा था। पिछली रात गांव में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हुई थी। इसी दौरान मेन रोड से लकड़ी की बल्ली के सहारे लाई गई बिजली केबिल को नुकसान पहुंचा था। इस बात से अंजान मासूम गणेश सिंह गोंड (8) खेत में धान की नर्सरी की तकवारी कर रहा था। सुबह करीब नौ बजे नर्सरी वाले खेत में कुछ मवेशी घुस आए। उन्हें देख मासूम गणेश मवेशियों को खदेडऩे के लिए दौड़ा और वह धान के पौधों के बीच पड़े बिजली तार को देख नहीं पाया जैसे ही चालू लाइन में उसका पाव पड़ा तेज करंट से बच्चा चीखता हुआ अचेत होकर गिर पड़ा। आहट पाकर आसपास के लोग एकत्रित हुए और उसके माता पिता को सूचना दी। मौके पर देखा तो बच्चे की सांसे खत्म हो चुकी थीं खेत में ही गरीब परिवार चीखता चिल्लाता रहा। पुलिस ने मौका पंचनामा कर मर्ग कायम किया शव परिवार वालों को सौंप दिया । बताया जा रहा है प्रहलाद सिंह की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। इसीलिए अपने गांव रिझौहा से वह यहां खेती करने आया था लेकिन जीविकोपार्जन के संघर्ष में उसने अपने बेटा खो दिया।