युवक की प्रताडऩा से नाबालिग ने की थी खुदकुशी, आरोपी गिरफ्तार
सतना युवक की प्रताडऩा से नाबालिग ने की थी खुदकुशी, आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क सतना। ताला पुलिस ने नाबालिग को खुदकुशी के लिए मजबूर करने के आरोप में 31 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई पीसी कोल ने बताया कि वर्ष 2021 में 23 दिसम्बर को 17 वर्षीय लड़की ने फांसी पर झूलकर आत्महत्या कर ली थी, जिसकी जांच के दौरान एक सुसाइड नोट प्राप्त हुआ था, जिसमें मृतिका ने लिखा था कि मैं उसकी शक्ल नहीं देखना चाहती। इस नोट को जब्त कर परीक्षण के लिए भोपाल भेजने के साथ ही सम्बंधित व्यक्ति की पहचान के प्रयास तेज कर दिए गए।
पेन के ढक्कन से निकली चिट —-
तभी नाबालिग की मौत के चौथे दिन उसके सामान की तलाशी लेने पर पेन के ढक्कन से एक चिट बरामद हुई, जिसमें 4 मोबाइल नम्बर लिखे थे। सभी पर सम्पर्क किया गया तो 3 नम्बर उसकी सहेलियों के निकले, जबकि चौथा मोबाइल नम्बर कमलेश शर्मा पुत्र मधुसूदन शर्मा 31 निवासी मुकुंदपुर इस्तेमाल कर रहा था। छात्रा के पास कोई फोन नहीं था, ऐसे में वह अपनी मौसी के मोबाइल का इस्तेमाल करती थी, जिसे कब्जे में लेकर साइबर सेल से जांच कराई गई तो घटना दिनांक को कमलेश के नम्बर से 2 मैसेज भेजने की बात सामने आई, जिनमें आरोपी ने मुलाकात करने और धोखा न देने की बात लिखी थी।
कायमी के तुरंत बाद आरोपी को पकड़ा —-
पुलिस ने सीडीआर रिपोर्ट खंगाली तो परिजनों तथा पड़ोसियों के बयान भी दर्ज किए, जिनमें आरोपी के अक्सर घर आने और नाबालिग से मिलने-जुलने की पुष्टि हो गई। इस पड़ताल में युवक की प्रताडऩा से ही नाबालिग के खुदकुशी करने की बात प्रथम दृष्टया प्रमाणित होने पर आईपीसी की धारा 306 की कायमी कर मंगलवार की दोपहर को मुकुंदपुर में दबिश देते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।