खनिज विभाग ने ठेका कंपनी से मांगी जानकारी

शहडोल खनिज विभाग ने ठेका कंपनी से मांगी जानकारी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-09 09:26 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,शहडोल। संभागीय मुख्यालय के समीप मुडऩा नदी के तट से सटाकर मिट्टी खनन और रेलवे के थर्ड लाइन निर्माण में बिना रायल्टी मिट्टी पाटने मामले में खनिज विभाग ने ठेका कंपनी से जानकारी मांगी है। खनिज विभाग के निरीक्षक ने ठेका कंपनी मेसर्स एवेक्सा कार्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर संदीप को सभी जरुरी दस्तावेज के साथ कार्यालय में उपस्थित रहने कहा गया है। खनिज निरीक्षक ने बताया कि फोन पर चर्चा में मैनेजर ने बताया कि शहडोल में मिट्टी उपयोग की अनुमति नहीं मिली है। बता दें कि इस मामले पर रविवार को दैनिक भास्कर में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई थी।
 

Tags:    

Similar News