गांधी जयंती के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर हरदा में मीडिएशन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन -

गांधी जयंती के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर हरदा में मीडिएशन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन -

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-03 08:11 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, हरदा। गांधी जयंती के अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्रीमती शशीकला चंद्रा द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर फूल माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्जवलित कर कोविड-19 महामारी के चलते जिला न्यायालय परिसर में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये मध्यस्थता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश श्री एस.के.जोशी, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय हरदा श्री के.एन.सिंह, अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री के.एस.शाक्य, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हरदा, समस्त न्यायाधीशगण एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय सिंह एवं अधिवक्तागण तथा न्यायालयीन कर्मचारीगण की उपस्थिति में मध्यस्थता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्रीमती शशीकला चंद्रा के द्वारा शिविर में उपस्थित न्यायाधीश एवं अधिवक्ता को मध्यस्थता जागरूकता योजना का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार कर लोगो को जागरूक करना एवं न्यायालय के माध्यम से आॅनलाईन एवं संचार माध्यमों से मध्यस्थता कार्यवाही किये जाने पर जोर दिया गया तथा सभी को कोरोना महामारी में मास्क लगाने एवं सोाल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु जागरूक किया गया। कार्यक्रम में श्री शाक्य द्वारा मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित अधिवक्ता को मध्यस्थता जागरूकता के संबंध में विशेष रूप से विस्तार से जानकारी प्रदान कर बताया कि मध्यस्थता के माध्यम से न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों का निराकरण किया जाकर लाभ प्राप्त किया जा सकता है एवं विवाद का अंतिम रूप से निराकरण होता है।

Similar News