मराठी नाटक कर्मियों को सरकारी विश्राम गृह में मिलेगा कक्ष 

मराठी नाटक कर्मियों को सरकारी विश्राम गृह में मिलेगा कक्ष 

Bhaskar Hindi
Update: 2021-07-13 17:01 GMT
मराठी नाटक कर्मियों को सरकारी विश्राम गृह में मिलेगा कक्ष 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में नाटकों में काम करन वाले मराठी नाटक कर्मियों को सरकारी विश्रामगृह में रुकने के लिए कक्ष मिल सकेगा। राज्य सरकार ने मराठी नाटक कर्मियों को विश्रामगृह कक्ष के आरक्षण के प्राथमिकता वाली सूची में शामिल कर लिया है। मंगलवार को सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी किया है। इसके अनुसार सरकारी विश्रामगृह के आरक्षण का लाभ केवल विश्रामगृह के पास आयोजित नाटक के मंचन में हिस्सा लेने वाले नाटककर्मियों को मिल सकेगा। नाटक मंचन के लिए सरकारी विश्रामगृह में रहने वाले मराठी कर्मचारियों से प्रति दिन साधारण कक्ष के लिए 500 रुपए और वातानुकूलित कक्ष के लिए निजी व्यक्तियों से वसूले जा रहे किराए का 50 प्रतिशत किराया वसूला जाएगा। नाटक मंचन खत्म होने के दूसरे दिन नाट्यकर्मियों को छूट का लाभ नहीं मिलेगा। उन्हें निजी व्यक्तियों वाला किराया देना होगा। ऐसे आरक्षण का लाभ अधिकतम 7 दिन तक लिया जा सकेगा। 
 

Tags:    

Similar News