गुरु तेगबहादुर महाराज के 400 वें शताब्दी पर्व पर 24 को कई कार्यक्रम
चंद्रपुर गुरु तेगबहादुर महाराज के 400 वें शताब्दी पर्व पर 24 को कई कार्यक्रम
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। सरकार ने मई 2021 काे गुरु तेगबहादुर के प्रकाश पर्व पर देश भर में 400 वीं शताब्दी मनाने की शासकीय स्तर पर घोषणा की है। विविध कार्यक्रमों का आयोजन शासन द्वारा भी किया जा रहा है। विश्व का सिख समुदाय आनेवाले मई तक गुरूजी के जिवन पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। इसी उपलक्ष में 24 नवंबर को गुरू तेगकहादुर बलिदान दिवस भी विशेष रूप से मनाया जा रहा है। 24 नवंबर को गुरू तेगबहादुर नगर में श्री गुरुद्वारा गुरुतेगबहादुर साहाब के तत्वधान मे विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर आनेवाले मई तक 401 वें प्रकाश उत्सव तक कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। गुरुद्वारे के प्रधान बलदेवसिंग ढल्लेके एवं चेअरमॅन सरदार जगतारसिंग गिल द्वारा जिले की संगत से पुर्ण वर्ष आयोजित विविध कार्यक्रमों में सहभाग हेतू नम्र निवेदन किया है। इस विशेष आयोजन के उपलक्ष मे भुतपूर्व अध्यक्ष जगतारसिंग को चेअरमॅन नियुक्त किया गया है। एवं संगत द्वारा इस नियुक्ती पर विशेष रूप से हर्ष व्यक्त किया गया है। गुरुपर्व के आयोजन हेतू निम्न मान्यवरों की उपस्थिती मे विविध कार्यक्रमों हेतू चर्चा एवं गुरू तेग बहादुर के 400 वी शताब्दी पर्व के प्रसंग पर 50 लक्ष रूपये खर्च कर गुरु तेबहादुर स्टडी सर्कल एवं आरोग्य केंद्र का निर्माण करने का फैसला किया है। प्रकाश उत्सव तक किर्तन, प्रवचन, मुद्रीत साहित्य वितरण, आकाशवाणी एवं दुरदर्शन द्वारा गुरुवाणी, गुरुकथा एवं गुरुग्रंथ साहाब के उद्देशो से सबको अवगत कराना इसके व्यतिरिक्त विविध क्रिडा स्पर्धा, निबंध स्पर्धा, परिसंवाद स्पर्धा का हिंदी, मराठी, इंग्रजी और पंजाबी में आयोजन गुरूद्वारा के परिसर के रस्ते लाईटींग और बगिचों का योग्य रूप के विकास के साथ-साथ गुरु तेगबहाद्दुर की याद मे समाज भवन का निर्माण करणा ईत्यादी कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। यह कार्यक्रम 3 माह तक चलेगा जिसमे इस प्रसंग पर मुख्य मार्ग पर स्थायी स्वरूप से गुरू तेगबहाद्दुर के नाम का प्रवेशद्वार का निर्माण करने पर भी निर्णयात्मक चर्चा हुई।