मालेगांव : एक दिन में 44 कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की संख्या हुई 171

मालेगांव : एक दिन में 44 कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की संख्या हुई 171

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-29 05:25 GMT
मालेगांव : एक दिन में 44 कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की संख्या हुई 171

डिजिटल डेस्क, मालेगांव। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। मंगलवार दोपहर मिली रिर्पोट के अनुसार एक ही दिन में 44 मरीज पॉजिटिव मिले हैं। इसमें 4 मरीजों की रिर्पोट दूसरी बार भी पॉजिटिव हैं। 40 की रिर्पोट नई है। प्राप्त आंकड़ाें के अनुसार मरीजों की संख्या बढ़कर 171 पहुंच गई है। पिछले दो दिनों से मरीजों की संख्या में किसी भी प्रकार का इजाफा नहीं देखा जा रहा था। 7 मरीज कोरोना मुक्त होने से नागरिकों को राहत मिली थी। जिसमें मालेगांव के 6 और चांदवड का एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद इतने मरीजों की रिर्पोट पॉजिटिव आ गई। जिनमें आठ पुरुष और चार महिला शामिल हैं। 

ड्यूटी करने वाले 4 पुलिसकर्मी भी कोरोना के शिकार

पिछले दिनों हिंगोली के 6 जवान जो बंदोबस्त के लिए आए थे, वो कोरोना के शिकार हो गए थे। इस बार भी पुलिस विभाग से जानकारी मिली है कि हिंगोली के ही 4 और जवान जो निहील नगर, दरेगांव नाका, चंदनपुरी गेट और सीआरपी ऑफिस पर तैनात थे, उन चारों की जब हिंगोली वापसी हुई, तो पहली कोरोना रिपार्ट नेगेटिव आई, लेकिन दूसरी रिपोर्ट में चारों जवान जो मालेगांव में तैनात थे, पॉजिटिव पाए गए। इससे पहले 6 और अब 4 को मिलाकर कुल 10 जवान कोरोना पीड़ित हैं। जिनमे एक की मौत भी हो गई है।

Tags:    

Similar News