महिला कोच में कब्जा करे थे पुरूष यात्री, आरपीएफ ने एक-एक को उतारा
महिला कोच में कब्जा करे थे पुरूष यात्री, आरपीएफ ने एक-एक को उतारा
डिजिटल डेस्क, जबलपुर। भीड़ का फायदा उठाकर महिलाओं के लिए आरक्षित कोच में सफर करने वाले करीब एक दर्जन से अधिक पुरुष यात्रियों पर रविवार को आरपीएफ की टीम ने कार्रवाई की। आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार दिन के दौरान जबलपुर होकर गुजरने वाली ट्रेनों की महिला यात्रियों ने कॉल कर महिला कोच में पुरुषों के प्रवेश को लेकर आपत्ति जताई गई, जिनकी शिकायत मिलने पर कई ट्रेनों की जांच कर महिला कोच से पुरुष यात्रियों को उतारा गया और उन्हें समझाइश दी गई। कोचों में पुरुष यात्री जबरन प्रवेश कर बर्थ पर कब्जा जमा रहे हैं, जिससे विवाद की स्थिति पैदा हो रही है। आरपीएफ का कहना है कि खासतौर पर लंबी दूरी की ट्रेनों में महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए कोचों में पुरुष यात्री जबरन प्रवेश कर बर्थ पर कब्जा जमा रहे हैं, जिससे विवाद की स्थिति पैदा हो रही है।
8 रेलवे स्टेशनों पर फैसिलेटर रखने की तैयारी
मुख्य रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों के टिकट काउंटर्स पर टिकट लेने वाले यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए पमरे में ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन यानि एटीवीएम पर जोर दिया जा रहा है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य रेलवे स्टेशन के दोनों ओर के जनरल टिकट काउंटर्स पर सुबह से लेकर रात तक टिकट लेने के लिए यात्रियों की भीड़ लगी रहती है, जिसमें करंट टिकट लेकर यात्री जल्द आने वाली या प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन में सफर करने के लिए टिकट लेने खड़े रहते हैं लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण कई बार उनका नम्बर ही नहीं आ पाता और उनकी ट्रेन चूक जाती है। यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए पमरे ने 18 रेलवे स्टेशनों पर एटीवीएम लगाने की मंजूरी दे दी है। इनमें जबलपुर सहित मदन महल, श्रीधाम, नरसिंहपुर, सिहोरा, कटनी आदि स्टेशन शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इन एटीवीएम को संचालित करने के लिए रेलवे द्वारा 40 फैसिलेटर्स को नियुक्त किया जाएगा, जो रिटायर्ड रेल कर्मी होंगे।