महाराष्ट्र: उद्धव मंत्रिमंडल में विस्तार की तैयारी, 36 मंत्री ले सकते हैं शपथ
महाराष्ट्र: उद्धव मंत्रिमंडल में विस्तार की तैयारी, 36 मंत्री ले सकते हैं शपथ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र सरकार मंत्रिमंडल में विस्तार और फेरबदल की तैयारी में जुट गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंत्रिमंडल विस्तार का समारोह इस बार विधान भवन परिसर में होगा। जहां तीनों पार्टियों शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के ज्यादा से ज्यादा समर्थक नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सके। मंत्रिमंडल में 36 नए मंत्री शपथ ले सकते हैं, जिनमें अशोक चव्हाण को अहम मंत्रालय मिलने की संभावना है।
रिपोर्ट के अनुसार मंत्रिमंडल विस्तार में शिवसेना और एनसीपी के 10-10 कैबिनेट और तीन राज्यमंत्री और कांग्रेस के 10 मंत्री शपथ ले सकते हैं। तीनों पार्टियां अपने छोटे सहयोगी दलों और निर्दलीय समर्थक विधायकों को भी जोड़ने की कोशिश कर रही है। बता दें फिलहाल उद्धव ठाकरे मंत्रिमंडल में उनके अलावा छह मंत्री हैं।
निर्दलीय विधायक बच्चू कडू और सपा विधायक अबू आजमी को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती हैं। वहीं शिवसेना से रवींद्र वायकर, उदय सामंत, गुलाबराव पाटील, तानाजी सावंत, दिवाकर रावते का नाम आगे चल रहा है। एनसीपी की तरफ से अजित पवार, दिलीप वलसे पाटील, नवाब मलिक, धनंजय मुंडे, बालासाहेब पाटील मंत्री पद के लिस्ट में हैं। जबकि कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, अशोक चव्हाण, अमित देशमुख, सुनील केदार, और वर्षा गायकवाड का नाम संभावित है।