मध्यप्रदेश शासन पेंशनरों के महंगाई भत्ते की मांग शासन ने मानी

शहडोल मध्यप्रदेश शासन पेंशनरों के महंगाई भत्ते की मांग शासन ने मानी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-30 09:32 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,शहडोल। मध्यप्रदेश शासन पेंशनरों के शेष महंगाई भत्ता में से 5 प्रतिशत महंगाई राहत में माह अक्टूबर से वृद्धि के आदेश इसी सप्ताह जारी हो सकते हैं। पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. परमानंद तिवारी ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि मांगों को लेकर संघ द्वारा 11 दिसंबर को प्रांतीय सम्मेलन के पहले शासन द्वारा ऐसे आदेश जारी किए जा सकते हैं।

यह जानकारी एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष राजकुमार दुबे ने उन्हें फोन पर दी है। डॉ. तिवारी ने बताया कि पेंशनरों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना की मांग प्रमुख मांगों में शामिल है। महंगाई राहत मिलने के बाद भी केंद्र के समान महंगाई भत्ता देने सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन जारी रखा जाएगा।

Tags:    

Similar News