शहर की बिजली सप्लाई बेपटरी, तीन घंटे में 20 बार ट्रिपिंग
कटनी शहर की बिजली सप्लाई बेपटरी, तीन घंटे में 20 बार ट्रिपिंग
डिजिटल डेस्क, कटनी । वैसे तो पूरे जिले की बिजली व्यवस्था बदहाल है लेकिन जिला मुख्यालय जहां विद्युत वितरण कंपनी के आला अधिकारी पदस्थ हैं वहीं सिस्टम बेपटरी हो चुका है। एक फाल्ट को खोजने में ही टीम को घंटों लग जाता है। शहर के कई इलाके ऐसे हैं जहां शुक्रवार की रात भर बिजली बंद रही। वहीं शनिवार को सुबह सात बजे से 10 बजे तीन घंटे में ही 20 बार ट्रिपिंग हुई। जिससे लोगों के आवश्यक कार्य प्रभावित हुए। यह स्थिति शहर में पिछले कई माहों से बनी है। शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुधारने में अधिकारी भी लाचार नजर आ रहे हैं। क्योंकि मेंटेनेंस के लिए न तो पर्याप्त स्टाफ है और न ही आवश्यक सामग्री विद्युत वितरण कंपनी द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। दो-चार मीटर की केबल बदलवाने के लिए ही उपभोक्ताओं को महीनों इंतजार करना पड़ता है।
नई बस्ती में तीन घंटे ब्लैक आउट
शुक्रवार शाम से बारिश शुरू होने से पूरे शहर में दर्जनों स्थानों पर फाल्ट हुआ, जिसे ढूंढने में ही विद्युत अमले को घंटों लग गए। शुक्रवार रात नई बस्ती एरिया लगभग तीन घंटे तक अंधेरे में डूबा रहा। यहां रात करीब नौ बजे बिजली गुल हुई और रात 12 बजे आपूर्ति बहाल हो सकी। बताया गया है कि पहरूआ फीडर में फाल्ट के कारण आपूर्ति बाधित हुई थी। इसी तरह रोशन नगर में भी करीब दो घंटे तक बिजली बंद रही। मिशन चौक में केबल जलने से सिविल लाइन, जिला अस्पताल, नगर निगम, मिशन चौक, आजाद चौक, गाटरघाट रोड, जगन्नाथ चौक सहित कई इलाके एक घंटे तक अंधेरे में डूबे रहे।
जुगाड़ की केबल से सप्लाई पर टिका विभाग
इस समय केबल जलने की घटनाएं अधिक हो रही हैं। विद्युत मंडल का अमला जुगाड़ की केबल से सप्लाई तो चालू कर देता है लेकिन शार्ट सर्किट के कारण वोल्टेज अप-डाउन होने से घरों में लगे बिजली के उपकरण खराब हो रहे हैं। बताया जाता है कि विद्युत वितरण कंपनी द्वारा आवश्यकता के अनुसार केबल नहीं दी जा रही है, जिससे जर्जर एवं जल चुकी केबल नहीं बदल पा रहे हैं। यह स्थिति शहर ही नहीं पूरे जिले की है। ट्रांसफार्मरों लगी जीर्ण-शीर्ण केबल विद्युत मंडल की कहानी स्वयं कह रही है।