प्रधानमंत्री द्वारा हितग्राहियों से किए गए संवाद का किया गया लाईव प्रसारण

ककरहटी प्रधानमंत्री द्वारा हितग्राहियों से किए गए संवाद का किया गया लाईव प्रसारण

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-02 09:40 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, ककरहटी । आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार के द्वारा 13 हितग्राही मूलक योजनाओं को चिन्हित किया गया है एवं जिन्हें लागू भी किया गया है उसके संबंध में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 31 मई को किए गए सीधे संवाद और विचार विमर्श का लाइव प्रसारण ककरहटी में नगर परिषद प्रांगण में सीएमओ ओम मिश्रा के द्वारा भी हितग्राहियों व आमजनों को लाइव प्रसारण दिखाने की व्यवस्था की गई। जिसमें हितग्राहियों एवं सामान्यजनों सहित गणमान्यजनों ने प्रधानमंत्री के द्वारा किए गए हितग्राहियों से संवाद का लाइव प्रसारण दिखवाया। इन्हीं योजनाओं के संबंध में प्रधानमंत्री ने सीधा संवाद और विचार विमर्श किया। जनकल्याणकारी योजनाओं के लाईव प्रसारण के इस आयोजन में मुख्यत:13 हितग्राही मूलक योजनाओं को चिन्हित किया गया है जिसमें प्रमुख योजनाएं प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन, अमृत योजना, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना आदि शामिल है। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी कैलाश त्रिपाठी ने किया एवं नगर से गणमान्यजन सहित पूर्व मंडल उपाध्यक्ष प्रशांत भार्गव, पूर्व नपा उपाध्यक्ष गजराज सिंह यादव, मंडल उपाध्यक्ष लखन यादव, मंडल उपाध्यक्ष भरत सिंह धंधेरे, मंडल महामंत्री संजय खरे, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष शंकर दयाल द्विवेदी, संदीप शर्मा, संदीप शुक्ला, महेंद्र यादव, विनोद तिवारी सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे। 


 

Tags:    

Similar News