बाढ़ जैसे हालात, लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रहा एनडीआरएफ का दस्ता

माजलगांव बाढ़ जैसे हालात, लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रहा एनडीआरएफ का दस्ता

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-28 11:43 GMT
बाढ़ जैसे हालात, लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रहा एनडीआरएफ का दस्ता

डिजिटल डेस्क, माजलगांव। बीड़ जिले में बारिश से लोग परेशान हो रहे हैं। तहसील से सटे कई गांवों में पानी भर गया है। जिसके कारण जीवन अस्त व्यस्त हो गया। जिले में पांच दिनो से तेज बारिश हो रही है। जिससे परली, अंबाजोगाई, केज, गेवराई सहित कई इलाकों में पानी घुस गया। लोगों की मदद के लिए एनडीआरएफ का दस्ता तैनात किया गया है। खेतों में फसल बर्बाद होने से किसानो का संकट का सामना कर रहे हैं।

तूफान और बारीश की वजह से मांजरा जलाशय के 18 दरवाजे, माजलगांव जलाशय के 11 खोले गए। छोटे बड़े नदी नाले उफान पर हैं। मंदिरों, भवन और दुकानों में पानी नजर आ रहा है, कहीं गांव का संपर्क टूट जाने गया, तो कहीं बाढ़ जैसे हालात नजर आ रहे हैं। प्रशासन और एनडीआरएफ दस्ते की मदद से फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। घरो में पानी घुसने से सामान और राशन बर्बाद हो गया। किसानों ने मांग कि है कि प्रशासन पंचनामा कर तुरंत मदद मुहैया कराए।

Tags:    

Similar News