पत्नी को जलाकर मारने वाले को उम्रकैद

जबलपुर पत्नी को जलाकर मारने वाले को उम्रकैद

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-06 09:55 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। अपर सत्र न्यायाधीश यशवंत मालवीय की कोर्ट ने पत्नी को जलाकर मारने के आरोपी पति ग्राम मटामर, खमरिया निवासी सीताराम रजक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है, साथ ही जुर्माना भी लगाया। अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक कुक्कू दत्त ने पक्ष रखा। उन्होंने बताया कि एक फरवरी, 2019 को शांति रजक को बुरी तरह जली हुई अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह 95 प्रतिशत आग से जल गई थी। शांति ने मृत्यपूर्व कथन में बताया कि उसका पति सीताराम रजक चरित्र पर संदेह करता था। इसलिए अक्सर मारपीट करता रहता था। घटना की सुबह छह बजे पहले जमकर मारपीट की और बाद में मिट्टी का तेल डालकर माचिस से आग लगा दी, जब आग ने पूरे शरीर को पकड़ लिया तो आरोपी वहाँ से भाग गया। इलाज के दौरान शांति की मौत हो गई। पुलिस ने उसके पति के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया। 

Tags:    

Similar News