चुनाव प्रेक्षकों के सहयोग के लिए लायजनिंग ऑफीसर नियुक्त
चुनाव प्रेक्षकों के सहयोग के लिए लायजनिंग ऑफीसर नियुक्त
डिजिटल डेस्क, रायसेन। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विधानसभा उपचुनाव-2020 निर्वाचन कार्यक्रम के तहत सांची विधानसभा उपचुनाव के लिए 03 नवम्बर को मतदान होगा। सांची विधानसभा उपचुनाव संबंधी कार्य संपादन के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जिले में नियुक्त चुनाव प्रेक्षकों के सहयोग के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव द्वारा लायजनिंग एवं सहायक लायजनिंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। कलेक्टर श्री भार्गव द्वारा जारी आदेश के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सांची विधानसभा उपचुनाव के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक के सहयोग के लिए श्री भुवन मोहरीर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी रायसेन को लायजनिंग ऑफीसर बनाया गया है। साथ ही श्री अमोद दुराफे अनुविभागीय अधिकारी पीआईयूपीडब्ल्यूपी रायसेन को लायजनिंग ऑफीसर रिजर्व, श्री सुनील विश्वकर्मा तथा श्री नरेश कुमार शर्मा डाटा एन्ट्री ऑपरेटर जिला पंचायत एवं श्री धनश्याम गौर भृत्य जिला पंचायत की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सांची विधानसभा उपचुनाव के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक के सहयोग के लिए श्री राजीव कदम खनिज निरीक्षक जिला रायसेन को लायजनिंग ऑफीसर नियुक्त किया गया है। साथ् ाही श्री एसपी आर्य महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क परियोजना लायजनिंग ऑफीसर रिजर्व, श्री ताहिर हुसैन डाटा एन्ट्री ऑपरेटर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग, श्री विकास खरे डाटा एन्ट्री ऑपरेटर सीएमएचओ कार्यालय तथा श्री रवि सरेजा भृत्य जिला पंचायत की ड्यूटी लगाई गई है।