वकील ने महिला को दौड़ा दौड़ा कर पीटा, मारपीट करने वाले शख्स के खिलाफ मामला दर्ज
वीडियो हुआ वायरल वकील ने महिला को दौड़ा दौड़ा कर पीटा, मारपीट करने वाले शख्स के खिलाफ मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, शहड़ोल। जिले के ब्यौहारी न्यायालय परिसर में महिला से मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आरोप है कि एक अधिवक्ता महिला को दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे हैं। महिला मदद की गुहार लगाती रही लेकिन वहां मौजूद लोग महिला की मदद करने की बजाय मूक दर्शक बने रहे। महिला की शिकायत पर महिला के साथ मारपीट करने वाले शख्स भगवान सिंह के खिलाफ 355,323,294,606 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
#ShahdolNews: वकील ने महिला को दौड़ा दौड़ा कर पीटा, मारपीट करने वाले शख्स के खिलाफ मामला दर्ज, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो#Socialmedia #MPNews #Shahdol #MadhyaPradesh #Women #Advocate #FIR #मध्यप्रदेश #शहडोल #AdvocateBeatenWomen #ShahdolCourt @CMMadhyaPradesh @ChouhanShivraj pic.twitter.com/ezuKN46Pky
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) May 6, 2022
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ब्यौहारी थाना क्षेत्र के वार्ड नं 11 निवासी भारती पटेल अपने 8 माह के बच्चे को लेकर ब्यौहारी न्यायालय में धारा 125 के तहत भरण पोषण की रिवीजन फाइल के सिसलिले में महिला न्यायालय आई थी और अपने पति से बात कर रही थी इसी दौरान किसी बात को लेकर वकील भगवान सिंह से वाद विवाद होने लगा। जिस पर वकील साहब अचानक महिला को सबके सामने दौड़ा दौड़ा कर मारने लगे। इस दौरान महिला लोगो से मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन वहां मौजूद लोग महिला की मदद करने की बजाय मूक दर्शक बने देखते रहे। हालांकि इस दौरान वहां मौजूद एक शख्स ने इस घटना क्रम का पूरा वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
महिला की शिकायत पर महिला पर मारपीट करने वाले शख्स भगवान सिंह के खिलाफ 355,323,294,606 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।