हस्तशिल्प विकास निगम द्वारा लोकल फार दीवाली अभियान का शुभारंभ
हस्तशिल्प विकास निगम द्वारा लोकल फार दीवाली अभियान का शुभारंभ
डिजिटल डेस्क, निवाड़ी। मध्यप्रदेश हस्तशिल्प विकास निगम द्वारा दीपावली के अवसर पर स्थानीय शिल्पकारों द्वारा उत्पादित मिट्टी के दियों, सूती, रेशमी हाथकरघा वस्त्रों के विक्रय को बढ़ावा देने के लिए ष्लोकल फार दीवालीष् हैश टैग अभियान का शुभारंभ किया है। इसके साथ ही निगम द्वारा भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर और सागर में दीपोत्सव मेलों का आयोजन भी किया जा रहा है। प्रबंध संचालक म.प्र. हस्तशिल्प विकास निगम श्री राजीव शर्मा ने बताया है कि मध्यप्रदेश में हस्तशिल्प विकास निगम द्वारा सोशल मीडिया पर मृगनयनी उत्पादों की बिक्री बढ़ाने सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लोकल फार दीवाली को साझा किया है। उल्लेखनीय है कि एचएसवीएन द्वारा दीपोत्सव मेले भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर और सागर में आयोजित किये जा रहे हैं, जहां कोविद प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मप्र हस्तशिल्पी और बुनकर अपने उत्पादों को बेच रहे हैं।