कम्‍युनिकेशन प्‍लान में संलग्‍न अधिकारियों-कर्मचारियों ने की अंतिम रिहर्सल "बमोरी विधानसभा उप निर्वाचन 2020"

कम्‍युनिकेशन प्‍लान में संलग्‍न अधिकारियों-कर्मचारियों ने की अंतिम रिहर्सल "बमोरी विधानसभा उप निर्वाचन 2020"

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-31 09:57 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, गुना। कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरूषोत्‍तम के निर्देशानुसार 028 बमौरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उप निर्वाचन 2020 स्‍वतंत्र, शांतिपूर्णं एवं निर्विघ्‍न संपन्‍न कराने के उद्देश्‍य से जिला कलेक्‍टोरेट के जनसुनवाई कक्ष में कम्‍युनिकेशन प्‍लान में संलग्‍न अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा अंतिम रिहर्सल की गयी। जिसमें 02 एवं 03 नवंबर 2020 को चुनाव आयोग को प्रेषित की जाने वाली समस्‍त जानकारियों के प्रपत्र दल को उपलब्‍ध कराये गये। जिसमें मतदान दल की रवानगी, पहुंचना, मॉकपोल प्रारंभ की सूचना, मतदान का प्रतिशत एवं अन्‍य आवश्‍यक जानकारियों को प्राप्‍त करने हेतु रिहर्सल की गयी। आयोजित प्रशिक्षण में मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री निलेश परीख एवं अतिरिक्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश कुमार शाक्‍य द्वारा दल को आवश्‍यक दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन दिया गया।

Similar News