नर्सिंग विभाग द्वारा लैंप लाइटिंग का आयोजन

रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय नर्सिंग विभाग द्वारा लैंप लाइटिंग का आयोजन

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-10 14:43 GMT
नर्सिंग विभाग द्वारा लैंप लाइटिंग का आयोजन

डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के नर्सिंग विभाग ने आज लैंप लाइटिंग का भव्य आयोजन किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ. अरविंद चौहान, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर औबेदुल्लागंज एवं डाॅ. रमा तनेजा, प्राचार्य कुशाभाऊ ठाकरे नर्सिंग कॉलेज एवं डाॅ. मोनिका डेविड, जेएनसीटी नर्सिंग कॉलेज, विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डाॅ. विजय सिंह, उपकुलपति डाॅ. संगीता जौहरी, डीन मेडिकल साइंस फैकल्टी डाॅ. सी.पी. मिश्रा, डीन एकेडमिक डाॅ. संजीव गुप्ता, डाॅ. मनीषा गुप्ता, डाॅ. अविनाश सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।

इस मौके पर डाॅ. अरविंद चौहान ने विद्यार्थियों को नर्सिंंग पाठ्यक्रम की महत्वता एवं कोविड के समय नर्सिंग फैकल्टी किए गए अभूतपूर्व कार्य की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। साथ ही सभी विद्यार्थियों को इस पाठ्यक्रम को चुनने के लिए शुभकामनाएं दीं। डाॅ. मोनिका डेविड ने विद्यार्थियों को नर्सिंग की विभिन्न विधाओं में कार्यकुशलता के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही देश में और विदेश में नर्सिंग क्षेत्र में उपलब्ध असीमित संभावनाओं के लिए कैसे तैयार रहा जाए एवं टच थैरेपी एवं मानसिक तौर पर मरीजों के कल्याण के लिए कैसे नर्सिंग ऑफिसर्स को तैयार रहना चाहिए इसकी जानकारी सरल भाषा में समझाई। डाॅ. रमा तनेजा जी ने बहुत ही प्रभावी तरीके से नर्सिंग की गरिमा एवं आने वाली नई चुनौतियों से निपटने के लिए सतत नर्सिंग अभ्यास करना, नवीनतम तकनीकों को सीखना और अपने आपको ऐसा बनाना की वर्तमान में लगभग 4 से 5 नर्सिंग स्नातक देश में आईएएस अधिकारी बनकर कार्य कर रहे हैं। इस तरह का कार्य हमारे विद्यार्थी भी करें, इसकी प्रेरणा दी। डाॅ. ब्रम्ह प्रकाश पेठिया जी ने नर्सिंग समुदाय को चिकित्सा के क्षेत्र में ह्रदय की धड़कन के समान अति महत्वपूर्ण एवं प्रशंसनीय कार्य करने वाले जिम्मेदार समूह के रुप में तारीफ की। वहीं डाॅ. सी पी मिश्रा जी ने नर्सिंग के क्षेत्र में तकनीक का उपयोग, सतत नर्सिंग शिक्षा की आवश्यकता, नर्सिंग प्रैक्टिशनर पाठ्यक्रम का महत्व एवं पूरी निष्ठा के साथ नर्सिंग क्षेत्र को विशेष ऊंचाइयों तक पहुंचाने की बात की। डाॅ. मनीषा गुप्ता ने विभाग के विभिन्न पाठ्यक्रम एवं छात्रों की प्रगति प्रतिवेदन को सदन के समक्ष प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर सभी छात्रों को नर्सिंग ओथ में सत्य, निष्ठा और पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने की शपथ दिलाई गई और पूर्व एकेडमिक सत्र में विषेष प्रदर्शन करने वाले छात्रों का सम्मान किया गया। साथ ही विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए।  

Tags:    

Similar News