अधूरे काम से नाराज टीचर ने स्टूडेंट्स को पीटा, एक का हाथ फ्रैक्चर 

lady teacher beaten the students for not completing work
अधूरे काम से नाराज टीचर ने स्टूडेंट्स को पीटा, एक का हाथ फ्रैक्चर 
अधूरे काम से नाराज टीचर ने स्टूडेंट्स को पीटा, एक का हाथ फ्रैक्चर 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नोटबुक में होमवर्क पूरा न करने पर पांचवी कक्षा के स्टूडेंट्स की बुरी तरह पिटाई के आरोप में एक टीचर के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई। मामला नई मुंबई के न्यू पनवेल स्थित सेंट जोसेफ स्कूल का है। आरोप है कि टीचर ने 20-25 स्टूडेंट्स को बुरी तरह पीटा, जिसमें एक छात्रा का हाथ फैक्चर हो गया है। खांदेश्वर थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक अंजलि चव्हाण नामक टीचर स्टूडेंट्स की नोटबुक देख रहीं थीं, इस दौरान जिन स्टूडेंट्स का काम अधूरा मिला। उनकी लकड़ी की पट्टी और डस्टर से बुरी तरह पिटाई की।

छात्रा के हाथ में आई चोट
पिटाई के दौरान विशाखा सुरवशे नामक छात्रा के हाथ में बुरी तरह चोट आई और हाथ फ्रैक्चर हो गया। इसके अलावा सोहम पवार और श्रेयश कावले नाम के स्टूडेंट्स को भी काफी चोट आई। बच्चों की पिटाई से नाराज अभिभावकों ने खांदेश्वर पुलिस से मामले की शिकायत की तो शुरूआत में पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और टालमटोल की कोशिश की। लेकिन पुलिस के रवैये से नाराज अभिभावकों ने मामले में आक्रामक रुख अपनाते हुए आला अधिकारियों से शिकायत की बात कही।

टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज
स्टूडेंट्स के साथ मारपीट की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। फिलहाल पुलिस ने टीचर को गिरफ्तार नहीं किया है। न्यू पनवेल के सेक्टर सात स्थित सेंट जोसेफ स्कूल के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें आ चुकी है। अभिभावक इससे बेहद नाराज हैं।

Created On :   12 Nov 2017 6:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story