बारिश के चलते गिरा कच्चा मकान, बड़ी दुर्घटना टली
-मजदूरी के लिए घर से बाहर था पूरा परिवार बारिश के चलते गिरा कच्चा मकान, बड़ी दुर्घटना टली
डिजिटल डेस्क बालाघाट। ग्राम पंचायत बिसोनी बस्ती में हनुमान मंदिर से लगकर बना कच्चा मकान 27 सितम्बर को अपरान्ह 3.30 बजे गिर गया। संयोग यह रहा कि उक्त मकान मालिक बाहर कमाने गया हुआ है एवं रास्ते से आने जाने वालों को रोक दिया गया था, अन्यथा बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी। इस संबंध में ग्राम के गोविन्द गरूड़े ने जानकारी देते हुये बताया कि बिसोनी बस्ती में हनुमान मंदिर के समीप लगकर गोपीचन्द गरूड़े का पुराना कच्चा मिट्टी का मकान है। यहां पंचायत द्वारा रोड़ के किनारे से नाली निर्माण किया गया है, जिसमें हमेशा पानी जमा रहता है, साथ ही कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते मिट्टी की दीवार नरम होकर भरभराकर गिर गई। जिस वक्त दीवार गिर रही थी जिसे देख रास्ते से जाने वालों को रोक दिया गया तथा मकान मालिक गोपीचन्द पांचे, उनकी पत्नी व पुत्र मद्रास कमाने गये हुये है, जिसके चलते मकान खाली था। इसके अलावा बाजू में जगदीश गरूड़े के मकान की दीवार गिर रही है। जगदीश गरूड़े भी अपनी पत्नी के साथ बाहर कमाने गये हुये है किन्तु उनके मकान में उनकी बूढ़ी मां, परितक्ता बहन, विधवा भाभी व तीन बच्चे रहते है। मकान के क्षतिग्रस्त होने के कारण उन्हे मकान छोड़कर अन्यत्र शरण लेना पड़ेगा।