कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन की सचिवों ने ली प्रतिज्ञा
कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन की सचिवों ने ली प्रतिज्ञा
डिजिटल डेस्क, खण्डवा। कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन सघन अभियान इन दिनों संचालित किया जा रहा है, यह अभियान 30 नवम्बर तक जारी रहेगा। इस अभियान के तहत् बुधवार को जनपद पंचायत छैगांवमाखन में ब्लॉक के उपस्थित पंचायत सचिवों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी छैगांवमाखन श्री के.आर. कानूड़े द्वारा कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन की प्रतिज्ञा दिलाई गई। इस दौरान उन्होंने उपस्थित पंचायत सचिवों को समझाया कि घर से बाहर जब भी जाए मास्क पहनकर जाए अनावश्यक यात्रा से बचें, बार-बार अपनी आंख-नाक और मुंह को छूने से बचे, अनावश्यक भीड़-भाड़ इक्ठ्ठा न होने दें, जब तक दवाई नही तब तक ढिलाई नहीं, न गले मिले और न हाथ मिलाए, आपस में दो गज की दूरी बनाए रखें तथा बार-बार अपने हाथों को साबुन पानी से धोने की समझाईश भी दी गई। इसके साथ जिले के शहरी और ग्रामीण अंचल में भी कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन सघन अभियान के तहत् समझाईश दी जा रही है। उन्होंने सभी सचिवों को कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 के प्रति अपने क्षेत्र के ग्रामीणों को जागरूक करें।