बैतूल: जिले के लिए कोविड-19 प्रभारी पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव ने जिला चिकित्सालय में डीसीएचसी एवं डीसीसीसी का निरीक्षण किया

बैतूल: जिले के लिए कोविड-19 प्रभारी पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव ने जिला चिकित्सालय में डीसीएचसी एवं डीसीसीसी का निरीक्षण किया

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-28 08:49 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बैतूल। बैतूल प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव एवं कोविड-19 के लिए जिले के प्रभारी श्री सचिन सिन्हा ने शनिवार को जिला चिकित्सालय में डीसीएचसी एवं डीसीसीसी का निरीक्षण किया। साथ ही निर्माणाधीन आईसीयू का भी अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर श्री राकेश सिंह एवं सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान डीसीएचसी की व्यवस्थाएं देखीं एवं आवश्यक उपकरणों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मरीजों से उपचार एवं अन्य सुविधाओं के संबंध में चर्चा भी की। उन्होंने डीसीएचसी में वर्तमान में सेंट्रल ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम का भी मुआयना किया एवं फीवर फ्लू क्लीनिक का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने ट्रामा सेंटर में निर्माणाधीन आईसीयू का अवलोकन कर अतिशीघ्र कार्य पूर्ण किये जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया। श्री सिन्हा द्वारा डिस्ट्रिक्ट कोविड कमांड सेंटर का अवलोकन कर चिकित्सक एवं कर्मचारियों से चर्चा की गई तथा कोविड-19 के होम आईसोलेशन के मरीजों द्वारा चिकित्सक की टेलीफोनिक चर्चा का स्वयं अवलोकन किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री राकेश सिंह द्वारा जिले की कोविड-19 के संबंध में की गई आवश्यक तैयारियों एवं होम आईसोलेशन की गाइडलाइन की विस्तृत जानकारी दी गई। श्री सिन्हा द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार धाकड़ से कोविड-19 के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा कर आवश्यक कार्यवाहियों की जानकारी ली गई। श्री सिन्हा के साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार धाकड़, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. अशोक बारंगा, डॉ. रूपेश पद्माकर एवं अन्य चिकित्सक तथा अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Similar News