कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन, सघन अभियान 30 नवंबर तक

कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन, सघन अभियान 30 नवंबर तक

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-07 09:46 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, श्योपुर। कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन, सघन अभियान 30 नवंबर 2020 तक संचालित करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को जारी किये है। जारी निर्देशो में कहा है कि श्योपुर जिले में कोविड-19 संक्रमण के प्रकरण लगातार प्राप्त हो रहे है। आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना प्रभावशील है। साथ ही शीत ऋतु में तापमान कम होने लगता है। और यह वायरस प्रसार के लिए उपयुक्त होता है। ऐसे में व्यवहार परिवर्तन की आवश्यकता को देखते हुए विभाग के सहयोग से 30 नवंबर तक कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन संघन अभियान चलाया जावे। इसी प्रकार विभाग में आयोजित बैठक/प्रशिक्षण, कार्यशालाओ में कोरोना प्रतिज्ञा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को क्षेत्र में प्रतिदिन कोरोना प्रतिज्ञा दिलवाई जावे। जिसके फोटो कोविड-19 एवं अन्य ग्रुपो में डालने की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। शपथ/प्रतिज्ञा मैं संकल्प लेता/लेती हूँ कि मैं कोविड-19 के बारे में सर्तक रहूगा/रहूंगी और मुझे और मेरे साथियों को इससे जुडे खतरे को हमेशा ध्यान में रखूंगा/रखूंगी। मैं इस घातक विषाणु के प्रसार को रोकने सबंधी सभी आवश्यक सावधानियां बरतने का वचन देता/देती हूँ। मैं कोविड से जुडे आचार-व्यवहार का अनुसरण करने और दूसरेों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करने का भी वचन देता/देती हॅू। मैं सदैव मास्क/फेस कवर पहनूंगा/पहनूंगी विशेषकर सार्वजनिक स्थलो पर में दूसरो से कम से कम दो गज की दूरी बनाकर रखूंगा/रखूंगी। मैं अपने हाथो को नियति रूप से और अच्छी तरह साबुन और पानी से धोउगा/धोउगी। हम एक साथ मिलकर कोविड-19 के खिलाफ इस लडाई को जीतेगे।

Similar News