कोरिया : पढाई तुंहर दुआर से लाभान्वित छात्रों ने साझा किए अपने अनुभव

कोरिया : पढाई तुंहर दुआर से लाभान्वित छात्रों ने साझा किए अपने अनुभव

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-07 07:43 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, कोरिया। 06 अगस्त 2020 कोविड 19 की विभिषिका ने जहां सभी आर्थिक गतिविधियांे को प्रभावित किया है वहीं प्रदेश सरकार की सुनीति के सबब शैक्षणिक गतिविधि की रफ्तार सुस्त नही हो सकी है, उसका स्वरूप अवश्य बदल गया है, जैसे विद्यालय के स्थान पर अब छात्र घर बैठे ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और शिक्षक भी मोबाइल के माध्यम से इन छात्रों को पढ़ाने में जुटे हैं। शासकीय आदर्श रामानुज विद्यालय के शिक्षक राजेन्द्र सोनी 12वी के छात्रों को राजनीति शास्त्र पढ़ा रहे है। राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित राजेन्द्र सोनी की पहचान जिले में एक आदर्श शिक्षक के रुप में है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन अध्यापन कराना एक नया अनुभव है और आनन्ददायक प्रक्रिया है, वो इसे सकारात्मक रूप में लेते है एवं अध्यापन को रोचक बनाने का प्रयास करते है। काल और परिस्थितियां सदैव समान नही रहती, अतएव हमे परिस्थितियों के अनुसार स्वयं को ढालना पड़ता है। शासन की योजना पढ़ाई तुंहर दुआर ने निःसन्देह शिक्षा के क्षेत्र में परिस्थितियों को आशातीत अनुकूल बनाया है। राजेन्द्र सोनी बताते हैं कि उनकी ऑनलाइन कक्षा से जुड़े कुछ विद्यार्थी कृषक परिवार से सम्बद्ध हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं खरीफ मौसम हमारे प्रान््त की कृषि का सबसे महत्वपूर्ण वक्त होता है और अन्नदाता के घर का प्रत्येक सदस्य इसमें संलग्न रहता है, धान की रोपाई में ज्यादातर समय खेत पर ही व्यतीत होता है। कृषि हमारा प्राथमिक और मुलभूत उद्योग है, जिस पर मनुष्य का जीवन आश्रित है, शिक्षा इस आश्रय पथ को सहज और सुगम बनाती है। कक्षा 12 वीं के छात्र आशीष और संतलाल दोनों ही कृषि कार्यों में परिजनों का हाथ बंटाते हैं और समय पर ऑनलाइन अध्ययन में भी शामिल होते हैं। उनका कहना है कि ऑनलाइन पढाई एक नया अनुभव है, उन्हें पढाई में मजा आता है और खुशी है कि इस संकट के समय में भी उनकी पढाई जारी है। इस दौरान उन्हें कई शिक्षकों से पढ़ने का अवसर मिला, सभी शिक्षक बहुत अच्छा पढ़ाते हैं। दोनो छात्रों ने इस अवधि में भी घर बैठे पढ़ाई कराने के लिए सभी शिक्षकों एवं राज्य शासन को धन्यवाद दिया है।

Similar News