कोण्डागांव : शासकीय उचित मूल्य दुकान कुसमा के संचालन हेतु अधिकृत एजेंसियों को आबंटित करने के लिये आवेदन आमंत्रित

कोण्डागांव : शासकीय उचित मूल्य दुकान कुसमा के संचालन हेतु अधिकृत एजेंसियों को आबंटित करने के लिये आवेदन आमंत्रित

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-15 11:45 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क कोंडागांव | 30 जुलाई तक प्रस्तुत कर सकते हैं आवेदन कोण्डागांव, 15 जुलाई 2020 कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा0) द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार सर्वसाधारण के सूचनार्थ सहकारी विपणन संस्था मर्यादित किसान राईस मिल कोण्डागांव के द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान कुसमा के समर्पण की जानकारी दी गई है। इस संबंध में शासकीय उचित मूल्य दुकान कुसमा दुकान के संचालन पृथक से अन्य एजेण्सी को आबंटित किया जाना है। अतः शासन के निर्देशानुसार निम्नांकित एजेंसी:- 1. ग्राम पंचायत, 2. महिला स्व सहायता समूह, 3. प्राथमिक सहकारी साख समितियों/लेम्प्स समितियां, 4. वन सुरक्षा समितियां, 5. भूतपूर्व सैनिकों द्वारा गठित सहकारी समितियां 6. अन्य सहकारी समितियों जो छत्तीसगढ़ सहकारिता अनिधिनियम 1960 अथवा छत्तीसगढ़ स्वायत्त सहकारी अधिनियम - 1999 के तहत् पंजीकृत हो) आवेदन कर सकती हैं। परन्तु एजेन्सियों का कार्यक्षेत्र उक्त संबधित ग्राम पंचायत का होना अनिवार्य किया गया है। अतः इस संबध में इच्छुक एजेन्सियां कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागंाव में दिनांक 30/07/2020 तक आवेदन पत्र निम्नांकित दस्तावेजों जैसेः- 1. संस्था अथवा समिति का पंजीयन प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति, 2. संस्था अथवा समिति के पदाधिकारियों की सूची, 3.संस्था अथवा समिति द्वारा खोले गये बैंक पासबुक की सत्यापित प्रति, 4. वर्तमान में बैंक में उपलब्ध धनराशि का विवरण के साथ आवेदन प्रस्तुत कर सकती हैं। दिनांक 30/07/2020 के पश्चात् प्रस्तुत आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा। क्रमांक-386/रंजित

Tags:    

Similar News