बैतूल: कान्हावाड़ी के किशन धुर्वे ने मोबाइल पर देखा प्रधानमंत्री का कार्यक्रम "खुशियों की दास्तां"

बैतूल: कान्हावाड़ी के किशन धुर्वे ने मोबाइल पर देखा प्रधानमंत्री का कार्यक्रम "खुशियों की दास्तां"

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-14 11:36 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बैतूल। बैतूल जिले के विकासखण्ड घोड़ाडोंगरी के ग्राम कान्हावाड़ी निवासी श्री किशन धुर्वे का अपना पक्का आशियाना बनाने का सपना पूरा हो गया है। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत मकान निर्माण के लिए उनको एक लाख 20 हजार रूपए की राशि के साथ-साथ 15 हजार रूपए मजदूरी एवं 12 हजार रूपए शौचालय निर्माण के लिए मिले। जिससे उनका सुंदर, सुविधायुक्त एवं पक्का मकान तैयार हो गया है। शनिवार को श्री किशन धुर्वे एवं उनके परिवार ने मोबाइल पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत नवनिर्मित 1.75 लाख आवासों का ऑनलाइन गृहप्रवेश कार्यक्रम ऑनलाइन देखा। साथ ही पक्का आशियाना बनने के अपने जिंदगी के पूरे हुए सबसे बड़े सपने के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

Similar News