रायसेन: फसल बीमा राशि पाकर प्रसन्न है किसान जीवन सिंह

रायसेन: फसल बीमा राशि पाकर प्रसन्न है किसान जीवन सिंह

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-28 08:48 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, रायसेन। रायसेन किसान खेत में दिन-रात कड़ी मेहनत करता है ताकि फसल अच्छी हो और वह अपने परिवार का भरण-पोषण करने के साथ ही परिवार की अन्य जरूरते पूरी कर सके। लेकिन अगर प्राकृतिक आपदा या किसी अन्य कारण से फसल नष्ट हो जाए तो उसके सामने गंभीर संकट उत्पन्न हो जाता है। किसानों को इस संकट से उबारने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रारंभ की गई है। योजना के तहत किसान प्रीमियम जमा कर फसल के खराब होने की स्थिति में बीमा राशि द्वारा उत्पादन की पूर्ति करता है। सांची जनपद के मेहगांव निवासी किसान श्री जीवन सिंह भी उन लाखों किसानों में शामिल हैं जिन्हें फसल बीमा योजना के तहत खरीफ-2019 में फसल को हुई क्षति की बीमा राशि मिली है। जीवन सिंह ने बताया कि खरीफ-2019 में उन्होंने सोयाबीन की फसल लगाई थी और उसका फसल बीमा भी कराया था। बारिश ज्यादा होने के कारण सोयाबीन फसल खराब हो गई थी, जो थोड़ी-बहुत फसल बची वह कीट व्याधि में नष्ट हो गई। जीवन सिंह ने बताया कि उन्होंने खरीफ-2019 फसल बीमा के 84 हजार 667 रूपए स्वीकृत किए गए हैं जिसका भुगतान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से बैंक खाते में कर दिया गया है। जीवन सिंह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को फसल बीमा राशि के लिए धन्यवाद देते हुए कहते हैं कि बीमा राशि मिल जाने से अब वह बिना किसी परेशानी के रबी फसल की बोनी की तैयारी कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसानो कों बडी राहत मिली है।

Similar News