गैरतलाई, गोहावल में नहीं बंटी खीर-पूरी, भूखे लौटे बच्च्े

कटनी गैरतलाई, गोहावल में नहीं बंटी खीर-पूरी, भूखे लौटे बच्च्े

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-17 11:06 GMT
गैरतलाई, गोहावल में नहीं बंटी खीर-पूरी, भूखे लौटे बच्च्े

डिजिटल डेस्क, कटनी ।  विजयराघवगढ़ तहसील के कुछ शासकीय स्कूलों आजादी के अमृत महोत्सव में छात्रों को खीर-पूरी तो दूर सूखी रोटी भी नहीं मिली। क्योंकि इन स्कूलों में सात माह से मध्यान्ह भोजन बंद है।  शासन ने शासकीय माध्यमिक एवं प्राथमिक शालाओं के बच्चों को स्वतंत्रता दिवस पर खीर-पूरी वितरित करने के निर्देश दिए थे। शासकीय माध्यमिक/ प्राथमिक शाला गैरतलाई एवं गोहवल के बच्चों को स्वतंत्रता दिवस पर भी मध्यान्ह भोजन का वितरण नहीं किया गया। जिससे बच्चे भूखे ही घर लौट गए।  इस संबंध में गैरतलाई स्कूल के प्रभारी चंदशेखर जैसवाल का कहना है किी जनवरी महीने से मध्यान्ह भोजन के लिए खाद्यान्न का आवंटन जिले से नहीं किया गया। स्व सहायता समूह के द्वारा अप्रैल तक किसी तरह से जुगाड़ करके मध्यान्ह भोजन बनाया जाता रहा है लेकिन नवीन सत्र चालू होने के बाद मध्यान्ह भोजन बनाने वाले समूह ने भी हाथ खड़े कर दिए। खाद्यान्न आवंटन का हवाला देकर स्कूलों में मध्यान भोजन बनना बंद हो गया,स्वतंत्रता दिवस पर भी स्कूलों में मध्यान्ह भोजन का वितरण नहीं किया गया है। गोहावल के स्कूल  के प्रभारी सुनील कुंजाम का कहना है की विद्यालय में मध्यान्ह भोजन बंद है। इसलिए स्वतंत्रता दिवस पर भी  वशेष भोज या किसी भी तरह का मध्यान्ह भोजन नहीं बनाया गया।

Tags:    

Similar News