खरगौन: जिले की 11 स्कूलों में स्टूडेंट, पुलिस, कैडेट योजना सितंबर 2018 है प्रारंभ

खरगौन: जिले की 11 स्कूलों में स्टूडेंट, पुलिस, कैडेट योजना सितंबर 2018 है प्रारंभ

Bhaskar Hindi
Update: 2021-02-06 09:08 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, खरगौन। बच्चों में देशसेवा, सामाजिक कल्याण और जनसेवा की भावना पैदा करने के उद्देश से पूरे देश सहित मप्र के चयनित स्कूलों में स्टूडेंट, पुलिस, कैडेट योजना लागू की गई है। वर्ष 2018 में प्रदेश के चयनित 31 जिलों में इस योजना को लांच किया गया था, जो कि वर्तमान में प्रदेश के समस्त 52 जिलों के चयनित विद्यालयों में संचालित हो रही है। कक्षा 8वी एवं 9वीं के चयनित विद्यार्थियों को इस योजना में जोड़कर अनुशासन, सामुदायिक पुलिसिंग, यातायात जागरूकता, सामाजिक बुराईयों का नियंत्रण, महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, नैतिक शिक्षा, ड्रील ,आत्मरक्षा और शारिरीक गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि बच्चें आदर्ष नागरिक बन सके। यह बात स्टूडेंट, पुलिस, कैडेट योजना के क्रियान्वयन को लेकर आयोजित विडियों कांफ्रेंसिंग में प्रदेश के समस्त जिलों के नोडल अधिकारियों से एडीजी पुलिस मुख्यालय भोपाल राजाबाबू सिंह ने कहीं। उन्होंने योजना को और अधिक बेहतर तरिके से विद्यालयों में चलाने के लिए विशेष निर्देश भी दिए। जिलें में योजना के नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्रसिंह पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सहित खरगोन जिलें में 11 शासकीय विद्यालयों का चयन कर स्टूडेंट, पुलिस, कैडेट योजना शासन निर्देशानुसार सितंबर 2018 से प्रारंभ की गई है, जिसमें वर्तमान में कक्षा 8वी एवं 9वी के 314 विद्यार्थी प्रशिक्षण ले रहे है। माह में 2 प्रशिक्षण इंडोर एवं 1 प्रशिक्षण आउटडोर का दिया जाता है। विद्यार्थियों को मानवता एवं सामाजिक गतिविधियों को जोड़कर अनुशासित एवं संस्कारवार बनाकर उनमें देशप्रेम, सामाजिक कल्याण और जनसेवा की भावना को उत्पन्न कर एक जिम्मेदार और अनुशासित नागरिक बनाने का कार्य स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के माध्यम से किया जा रहा है। योजना में सम्मिलित विद्यार्थियों को यूनिफार्म, जुते मोजे, कैप लोगों लगाकर दिया गया है। इस अवसर पर सुबेदार दीपेंद्र स्वर्णकार, क्रीड़ा निरीक्षक हबीब बेग मिर्जा, झबरसिंग मंडलोई, सहायक उपनिरीक्षक रमेश बड़गुर्जर, आरक्षक दिनेश सिसौदिया, आरक्षक अभिलाष डोंगरे उपस्थित रहे।

Similar News