खरगौन: सांसद ने 1586.5 लाख रूपए की नल जल योजनाओं का किया भूमिपूजन

खरगौन: सांसद ने 1586.5 लाख रूपए की नल जल योजनाओं का किया भूमिपूजन

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-09 10:02 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, खरगौन। खरगौन क्षेत्रीय सांसद श्री गजेंद्र पटेल शुक्रवार को भगवानपुरा व गोगावां के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण पर रहे। इस दौरान उन्होंने 25 से अधिक नल जल योजनाआं का भूमिपूजन और 2 उच्च स्तरीय पुलों का लोकार्पण किया। साथ ही भगवानपुरा में बने सामुदायिक स्वच्छता परिसर का भी लोकार्पण किया है। क्षेत्रीय सांसद श्री पटेल ने भ्रमण के दौरान विभिन्न ग्रामीणजनों की समस्याओं और शिकायतों से भी रूबरू हुए। सांसद ने आश्वासन दिया कि संबंधित विभागों के साथ बैठक में आप सभी की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। सांसद श्री पटेल ने भगवानपुरा के धुलकोट, सुखपुरी, भग्यापुर, नागरखेड़ी, बाड़ीखुर्द, कदवाली, थरड़पुरा, गोपालपुरा, बनहूर, मांडवखेड़ा, जसवंतपुरा, महारेल, गारी, भातूड़, ताराबावड़ी, खेरकुंदी, दाउदखेड़ी, गुलझरा व रसगांगली में 1225.9 लाख रूपए की लागत की 20 नल जल योजनाओं का भूमिपूजन किया। इसी तरह गोगावां जनपद में 360.6 लाख रूपए की लागत से बड़गांव, मेहरजा, रूपखेड़ा, तड़वी, चारवाड़ी व तालाब की रेटरो फिटिंग योजना का भी भूमिपूजन किया। भ्रमण के दौरान सांसद श्री पटेल ने उमरखली में आवली से कोठा बुजुर्ग व मोहना से उमरखली फाटा पर प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत नवनिर्मित उच्च स्तरीय पुलों का लोकार्पण किया।

Similar News