खण्डवा: ‘‘एक परिसर - एक शाला‘‘ के प्रावधानों से कोई शाला बंद नहीं होगी
खण्डवा: ‘‘एक परिसर - एक शाला‘‘ के प्रावधानों से कोई शाला बंद नहीं होगी
डिजिटल डेस्क, खण्डवा। खण्डवा आदिम जाति कल्याण विभाग के निर्देश अनुसार जिले के आदिवासी बहुल विकासखण्ड खालवा में एक परिसर एक शाला योजना के प्रावधान लागू किए जायेंगे। अभी तक एक परिसर में संचालित विभिन्न शालाएं अलग अलग प्रशासकीय नियंत्रण में अलग अलग अधिकारियों के अधीन कार्य कर रही है। अब नए प्रावधानों के तहत एक परिसर में स्थित सभी शालाओं का प्रशासकीय नियंत्रण वरिष्ठ अधिकारी के अधीन रहेगा। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री नीलेश रघुवंशी ने बताया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत इस तरह के निर्देश जारी किए गए है। एक परिसर एक शाला योजना के क्रियान्वित होने से कोई भी स्कूल बंद नही किया जायेगा। इस योजना से विभिन्न शालाओं पर होने वाले व्यय में भी कमी आयेंगी। उन्होंने बताया कि इस दायरे में 8 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, 12 हाई स्कूल, 26 माध्यमिक शाला व 2 प्राथमिक शाला संभावित है। इन एकीकृत शालाओं का संचालन वरिष्ठतम प्राचार्य या प्रधानाध्यापक के अधीन रहेगी।