खण्डवा: महिला स्व सहायता समूहों को कैश क्रेडिट लिमिट स्वीकृत की गई

खण्डवा: महिला स्व सहायता समूहों को कैश क्रेडिट लिमिट स्वीकृत की गई

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-09 10:02 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, खण्डवा। खण्डवा कलेक्ट्रेट खण्डवा में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वसहायता समूहों को केश क्रेडिट लिमिट के तहत राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन का प्रसारण भी महिला स्वसहायता समूह की सदस्यों ने देखा। कार्यक्रम में विधायक श्री वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के मार्गदर्शन में महिला स्वसहायता समूह गठित किए गए है। उन्होंने कहा कि महिला स्वसहायता समूह जैविक खेती संबंधी उत्पादों के विक्रय तथा बीज उत्पादन जैसी गतिविधियां के माध्यम से भी अपनी आय बढ़ा सकते है। कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, जनपद अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रकला पटेल व राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला प्रबंधक श्रीमती नीलिमा सिंह सहित स्वसहायता समूह के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। इस अवसर पर विधायक श्री वर्मा ने 18 स्वसहायता समूहों के प्रतिनिधियों को कुल 19 लाख रूपये की केश क्रेडिट लिमिट राशि प्रदान की। जिला प्रबंधक श्रीमती नीलिमा सिंह ने बताया कि इस माह कुल 87 स्वसहायता समूहों को 91.90 लाख रूपये की सहायता दी गई है। उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में कुल 787 स्वसहायता समूहों को केश क्रेडिट लिंकेज के रूप में 8.92 करोड़ रूपये की मदद वितरित की जा चुकी है। इन स्वसहायता समूहों को केश क्रेडिट लिमिट स्वीकृत की गई कार्यक्रम में ग्राम बोरगांव खुर्द के जय श्री दादा जी स्वसहायता समूह को 2 लाख रूपये , सुन्दरबेल के जीवन ज्योति समूह, रोशनाई के जान्व्ही समूह, बड़गांवमाली के सीताराम आजीविका स्वसहायता समूह, राधा कृष्ण आजीविका स्वसहायता समूह, शांति स्वसहायता समूह, रोशनाई के माही समूह, बालाजी स्वसहायता समूह, श्याम समूह, सतवाड़ा के जय मां दुर्गा स्वसहायता समूह, दगडिया के मां का आशीर्वाद समूह, सांई राम आजीविका स्वसहायता समूह, जसवाड़ी के ओम सांई राम स्वसहायता समूह, आदर्श स्वसहायता समूह, तीरंदाजपुर के श्री गणेश आजीविका स्वसहायता समूह, राधे राधे स्वसहायता समूह, संतोषी मां स्वसहायता समूह एवं लाड़नपुर के श्री गणेश आजीविका स्वसहायता समूह को 1-1 लाख रूपये की मदद दी गई।

Similar News