कलश यात्रा मंडप प्रवेश का हुआ आयोजन

सलेहा कलश यात्रा मंडप प्रवेश का हुआ आयोजन

Bhaskar Hindi
Update: 2022-01-18 05:52 GMT
कलश यात्रा मंडप प्रवेश का हुआ आयोजन

डिजिटल डेस्क  सलेहा । कृषि उपज मंडी परिसर के समीप स्थित हनुमानजी मंदिर परिसर पर कटरा निवासी कैलाश जयसवाल द्वारा नवीन मंदिर का  निर्माण कार्य कराया गया। जहां पर भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया गया। सर्वप्रथम कलशों का पूजन  प्रात: चौमुखनाथ मंदिर परिसर पर स्थित प्राचीन जलाशय में किया गया। इसके उपरांत विशाल कलश यात्रा निकाली गई जिसमें कन्याओं एवं महिलाओं  द्वारा कलश लेकर भगवान चौमुखनाथ के दर्शन करने पहुंचे और भगवान शिव का पूजन एवं अभिषेक किया गया। इस कलश यात्रा में कैलाश जायसवाल के माता-पिता सहित परिजन एवं मदनमोहन पाण्डेय, लल्लू लाल गुप्ता, अशोक नामदेव, रामसजीवन चौरसिया, गणेश कुशवाहा, कमलेश गुप्ता, पुरुषोत्तम जायसवाल, कुलदीप जायसवाल सहित कटरा, सलेहा चौमुखनाथ के निवासी शामिल हुए। इसके उपरांत मंदिर परिसर में मंडप प्रवेश का पूजन कार्यक्रम आयोजन किया गया। शिव जी की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम तीन दिवसीय आयोजित किया गया है। जिसमें भगवान शिव की प्रतिमा व प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी एवं 20 जनवरी को कार्यक्रम का समापन एवं भंडारा आयोजित किया गया है। 

Tags:    

Similar News