मजाक-मजाक में कट्टे से दोस्त को मारी गोली, आरोपी फरार
मजाक-मजाक में कट्टे से दोस्त को मारी गोली, आरोपी फरार
डिजिटल डेस्क सतना। अमरपाटन कस्बे में स्टाइल दिखाने के चक्कर में युवक के अवैध कट्टे से चली गोली मेडिकल स्टोर संचालक को जा लगी। इस घटना में गंभीर रूप से घायल होने पर पीडि़त को रीवा रेफर कर दिया, वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की कोशिश का अपराध दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए। पुलिस ने बताया कि लखहा निवासी जितेन्द्र तिवारी पुत्र ददन तिवारी 28 वर्ष बीते कई सालों से नगर के सतना रोड पर तिवारी मेडिकल स्टोर चला रहा है। हमेशा की तरह शनिवार सुबह भी वह शॉप पर बैठा था, तब लगभग 9 बजे आरोपी दीपक पॉन्डा, प्रेम चौधरी और अंकित पांडेय भी आ गए। चारों दोस्त बातचीत करने लगे, इसी बीच दीपक ने रिवाल्वर निकाल लिया और दोस्तों को गोली अनलोड करने का तरीका बताने लगा। इसी स्टाइलबाजी के चक्कर में ट्रिगर दब जाने से फायर हो गया और रिवाल्वर से निकली गोली जितेन्द्र के पेट में दाहिने तरफ धंस गई। फायर होते ही अफरा-तफरी मच गई और आरोपी समेत तीनों युवक मौके से भाग निकले। इस घटना की सूचना पड़ोसी दुकानदारों ने परिजन और पुलिस को दी, तब घायल को एम्बुलेंस के जरिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे रीवा रेफर कर दिया।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
गोलीकांड की खबर लगने पर पुलिस तुरंत अस्पताल पहुंच गई और पीडि़त का बयान लेकर आरोप दीपक पॉन्डा के खिलाफ आईपीसी की धारा 308 एवं 25/27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके घर समेत संभावित ठिकानों पर दबिश देने के लिए टीमें भेजी गईं, लेकिन वह हाथ नहीं आया। ऐसे में जिले के सभी थानों और रीवा, सीधी, शहडोल, उमरिया और कटनी पुलिस के अलावा आरपीएफ व जीआरपी को भी अलर्ट कर दिया गया है।