होली के दिन हंसी-मजाक करना महंगा पड़ा हत्या का प्रयास, 4 गिरफ्तार

नागपुर होली के दिन हंसी-मजाक करना महंगा पड़ा हत्या का प्रयास, 4 गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-10 12:38 GMT
होली के दिन हंसी-मजाक करना महंगा पड़ा हत्या का प्रयास, 4 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर. दोस्त के फार्म हाउस पर होली की पार्टी मनाने जा रहे एक युवक पर कुछ लोगों ने हमलाकर उसकी हत्या का प्रयास किया। घायल प्रणय बाबाराव निघोट (24) है। दरअसल, घटना के दिन जब प्रणय को उसका एक दोस्त कुछ दोस्तों के साथ दिखाई दिया, तो वह रुक गया और अपने दोस्त से हंसी मजाक करने लगा। यह देखकर साथ खड़े लोगों को गुस्सा आ गया और उन्होंने अकारण प्रणय पर हमलाकर उसकी हत्या का प्रयास किया। 

पार्टी मनाने के लिए फार्म हाउस जा रहा था : पुलिस के अनुसार  विंग-3, एस. फ्लैट नं.-103, कांचन गंगा, मोंढा, हिंगना निवासी प्रणय निघोट गत 7 मार्च को होली के दिन शाम करीब 4.23 से 6.15 बजे के बीच होली कार्यक्रम के लिए दोस्त के फार्म हाउस पर जा रहा था। रास्ते में मोंढा गांव के पास सड़क की दूसरी ओर दोस्त गौरव बेहरे (24), पंचवटी पार्क, हिंगना निवासी दिखा, तो वह रुक गया। गौरव के साथ आरोपी मोहन बेटवार (24), शैलेंद्र पांडे (34), प्रमोद अकोणे (30), खड़का, हिंगना, अजय मेहुणे व अन्य 5-6 साथी भी खड़े थे। 

 दोस्त के साथियों ने किया हमला : प्रणय, गौरव के पास गया और उससे हंसी-मजाक करने लगा। इस दौरान गौरव के साथ खड़े मोहन, प्रमोद, अजय व अन्य ने प्रणय पर गाली-गलौज कर डंडे से हमलाकर उसकी हत्या का प्रयास किया। पिटाई से गंभीर जख्मी प्रणय को चारपहिया वाहन के कांच काे पत्थर से फोड़ दिया। घायल प्रणय का मेघे अस्पताल, वानाडोंगरी में उपचार शुरू है। घायल प्रणय  निघोट की शिकायत पर सहायक पुलिस निरीक्षक  तेलरांधे ने आरोपियों पर धारा  307, 143, 144, 147, 148, 149,294, 427 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी मोहन बेटवार, शैलेंद्र पांडे, प्रमोद अकोणे और गौरव बेहरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
 

Tags:    

Similar News