डिजिटल डेस्क, राजौरी। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से तिलमिलाया पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (LoC) पर लगातार नापाक हरकतों को अंजाम दे रहा है। पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को एक बार फिर जम्मू और कश्मीर के राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में आने वाले केरी बट्टल इलाके में सीजफायर का उल्लघंन किया है। पाकिस्तानी सेना द्वारा सुबह करीब साढ़े 11 बजे से फायरिंग शुरू की गई थी। भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।
Jammu Kashmir: Pakistan violated ceasefire in Keri Battal area of Sunderbani sector, at about 11:30 am today.
— ANI (@ANI) December 21, 2019
आतंकियों की घुसपैठ की फिराक में पाक
भारत द्वारा अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद से बौखलाया पाकिस्तान निरंतर भारत के खिलाफ षड्यंत्र रच रहा है। बता दें कि पाकिस्तानी सेना द्वारा लगातार सीजफायर का उल्लंघन करना एक षड्यंत्र है। हालांकि पाकिस्तान के इस नापाक इरादे से भारतीय सेना भी बेहद अच्छे से वाकिफ है। दरअसल पिछले लंबे समय से पाकिस्तान सीमा पार से निरंतर गोलीबारी की आड़ में भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की फिराक में है, लेकिन भारतीय सेना उसकी इस कोशिश को कामयाब नहीं होने दे रही है।
इतना ही नहीं, पाकिस्तान को भारतीय सेना LoC के रास्ते से घुसपैठ नहीं करने दे रही है तो वह कभी ड्रोन के जरिए भारत पर नजर रख रहा है तो कभी समुद्री रास्ते से भारत के अंदर आने की कोशिश कर रहा है। बता दें कि BSF ने गुजरात के कच्छ जिले के हरामी नाला और सरक्रीक क्षेत्र से 12 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को कुल 7 पाकिस्तानी बोट्स बरामद की थी। हालांकि सर्च ऑपरेशन के दौरान BSF को कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।