झाबुआ: कोचिंग क्लास के लिए पंजीयन आरम्भ होगा आज से
झाबुआ: कोचिंग क्लास के लिए पंजीयन आरम्भ होगा आज से
डिजिटल डेस्क, झाबुआ। झाबुआ जिला प्रशासन झाबुआ द्वारा झाबुआ जिले में पीएसी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के उद्देश्य से कोचिंग का प्रारंभ किया जा रहा है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन ओपन कर दिए गए हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए उत्कृष्ट विद्यालय में संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते ह। पंजीयन उत्कृष्ट विद्यालय में 11 जनवरी सोमवार से प्रारंभ हो जाएंगे और शाम पांच से सात नियमित कक्षाओं का संचालन प्रतिदिन उत्कृष्ट मैदान के समीप स्थित प्रशिक्षण केंद्र पर कोचिंग क्लास लगाई जाएगी। कार्यक्रम का शुभारंभ करने के लिए सर्वप्रथम एक कार्यशाला का आयोजन किया गया है। 12 जनवरी को 5 बजे उक्त कोचिंग क्लास में जिले के प्रशासनिक अधिकारी कलेक्टर श्री रोहित सिंह सीईओ जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री प्रशांत आर्या, सहायक आयुक्त आबकारी श्री शादाप सिद्दकी, जिला पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण अपना मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। साथ ही जिले के उत्कृष्ट विद्यालय एवं अन्य विद्यालय के शिक्षक गण भी कोचिंग में अपना मार्गदर्शन प्रदान करेंगे यह कोचिंग पूरी तरह जिला प्रशासन द्वारा निःशुल्क संचालित की जावेगी।