झाबुआ: रामा में 361 दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया
झाबुआ: रामा में 361 दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया
डिजिटल डेस्क, झाबुआ। झाबुआ भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित एडिप योजना अन्तर्गत दिव्यांगजनो को निःशुल्क सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु कलेक्टर श्री रोहित सिंह के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन के मार्गदर्शन में उत्कृष्ट विद्यालय रामा में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे दिव्यांगजनों के सुविधा के लिए जनपद पंचायत रामा द्वारा अलग-अलग काउंटर लगाकर पंजीयन का कार्य किया गया। शिविर दिव्यांगजनों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए भी अलग से 2 काउंटर बनाये गए थे। 1 काउंटर जिला पुनर्वास केंद्र का था। शिविर स्थल पर जनपद अध्यक्ष श्री राधुसिंह भूरिया,सांसद प्रतिनिधि श्री दिनेश अमलियार, भाजपा मंडल अध्यक्ष,एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थिति रहे। शिविर में उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री दिनेश वर्मा,मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मदनलाल टांक, खंड शिक्षा अधिकारी श्री सिरोटिया जी,समग्र सामाजिक सुरक्षा अधिकारी एवं अन्य जनपद के अधिकारियों द्वारा उपस्थित होकर कार्य किया गया। शिविर में कुल 361 दिव्यांगजनों का पंजीयन किया गया जिसमें 323 दिव्यांगजनों को कृतिम अंग प्रदान करने के लिए चिह्नाकन किया गया।