झाबुआ: मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जैन द्वारा किसानों के भ्रमणदल के वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया
झाबुआ: मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जैन द्वारा किसानों के भ्रमणदल के वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया
डिजिटल डेस्क, झाबुआ। झाबुआ उद्यान विभाग झाबुआ के द्वारा राज्य पोषित योजनान्तर्गत जिलें के किसानों को टमाटर प्रोसेसिंग यूनिट, उन्नत खेती व तकनिकी से अवगत कराने व जिलें में खेती के क्षैत्र में उन्नतशीलता लाने के लिए पॉच दिवसीय भ्रमण के लिए भेजा गया है। भ्रमण दल को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। दल रवाना करते समय सहायक संचालक उद्यान श्री अजय चौहान एवं तकनिकी सहायक श्री जगदीश डावर उपस्थित थें। दल प्रभारी श्री लक्ष्मणसिंह बघेल, उद्यान विकास अधिकारी है। इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य राज्य के बाहर महाराष्ट्र में खेती की विभिन्न तकनिकों एवं टमाटर आधारित इकाई से अवगत कराना है। जिसके अन्तर्गत जलगांव में टमाटर प्रोसेसिंग यूनिट का अवलोकन कराना है। पुना (पंचगनी) में मैप्रो एवं मालस प्रा.लि. यूनिट में टमाटर आधारित इकाई का अवलोकन, यूनिट में टमाटर केचअप बनाया एवं स्ट्राबेरी एवं अन्य फसलों की प्रोसेसिंग बनाने के बारें में कृषक ज्ञान प्राप्त करेगे। साथ ही सांगली में आदित्य फूड इंडिया प्रा.लि. में टमाटर से केचअप एवं आम से पल्प बनाने की तकनिकी देखेगें। महात्मा फूलें कृषि विश्वविद्यालय राहुरी (महाराष्ट्र) में नेट हाउस,पॉली हाउस, अंगूर व अनार की खेती का अवलोकन व फलोद्यान का उत्पादन व रखरखाव संबंधी प्रशिक्षण प्राप्त करेगें।